जूही चावला ने ग्रैंड वेडिंग से किया था इंकार, सास ने कैंसिल किए 2000 इनवाइट, बोलीं- 'मैं टूट गई...'
Advertisement
trendingNow12320450

जूही चावला ने ग्रैंड वेडिंग से किया था इंकार, सास ने कैंसिल किए 2000 इनवाइट, बोलीं- 'मैं टूट गई...'

Juhi Chawla Mother in law Cancelled 2000 Invites: जूही चावला और जय मेहता की शादी को 29 साल हो गए हैं. एक्ट्रेस जूही चावला ने 90 के दशक में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी, जब वह अपने फिल्मी करियर के पीक पर थीं.

'जब शादी की तारीख करीब आ रही थी तो...'
'जब शादी की तारीख करीब आ रही थी तो...'

Juhi Chawla Mother in law Cancelled 2000 Invites: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने 29 साल पहले बिजनेसमैन जय मेहता संग एक सिंपल सी सेरेमनी में शादी की थी. जूही चावला 90 के दशक की बड़ी एक्ट्रेस थीं और जय मेहता भी नामी बिजनेसमैन हैं. ऐसे में दोनों की एक ग्रैंड वेडिंग की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन जूही ने बहुत ही सिंपल अंदाज में शादी की. इतने सादे तरीके से शादी करने के पीछे की वजह का खुलासा एक्ट्रेस ने अब कर दिया है. 

जूही चावला (Juhi Chawla) ने हमेशा अपने निजी जीवन को सुर्खियों से दूर रखा है, लेकिन उन्होंने हाल ही में अपनी शादी के बारे में खुलासा किया और बताया कि कैसे वह एक ग्रैंड वेडिंग के विचार से अभिभूत थीं. इसलिए उन्होंने अपनी सास से आखिरी समय में शादी के निमंत्रण कैंसिल करने के लिए कहा.

शादी के बाद Sonakshi Sinha की लाइफ में आया चेंज! जहीर इकबाल के साथ फोटो शेयर करके बोलीं- 'पिछले 7 सालों में...'

'अब मेरा करियर भी चला जाएगा'
जूही चावला ने गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ बात करते हुए कहा कि वह उस समय कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग के बीच में थीं और उन्हें अपना फिल्मी करियर खोने का डर था. जूही चावला ने कहा, ''मैं अपने करियर की कुछ बड़ी फिल्मों की शूटिंग कर रही थी और मेरी शादी होने वाली थी. मेरी मां का निधन अभी एक साल पहले ही हुआ था. जब शादी की तारीख करीब आ रही थी तो मैं सोच रहा था कि मेरी मां तो चली गईं, जिनसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती थी और अब मेरा करियर भी चला जाएगा. मुझे नहीं पता था कि मैं इससे कैसे खुश रहूं. इसलिए, एक दिन मैं टूट गई और मैंने अपनी सास को बताया और उन्होंने कहा- कोई बात नहीं.''

जूही चावला की सास ने कैंसिल कर दिए 2000 इनवाइट
जूही चावला ने कहा कि उनकी सास ने लगभग 2000 निमंत्रण कैंसिल कर दिए, जो दुनिया भर के मेहमानों को दिए गए थे. एक्ट्रेस ने कहा, ''उन्होंने परिवार को बड़ी शादी न करने के लिए मना लिया और मैंने घर पर ही परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में शादी कर ली. तो केवल 80-90 लोगों की मौजूदगी में मेरी शादी हुई. कल्पना कीजिए कि आपकी सास उन निमंत्रणों को कैंसिल कर रही हैं, जो पहले ही भेजे जा चुके थे.''

जुनैद खान ने दिया था पापा आमिर खान की इस फिल्म के लिए ऑडिशन, लेकिन नहीं बनी बात

मां के जाने के बाद जय मेहता ने जूही चावला को संभाला
साल 1998 की बात है, जब जूही फिल्म 'डुप्लीकेट' की शूटिंग कर रही थीं, तभी उन्हें एक दुर्घटना में अपनी मां मोना चावला के असामयिक निधन की बुरी खबर मिली. जय ने 1990 में एक प्लेन क्रैश में अपनी पहली पत्नी सुजाता बिड़ला को खो दिया और वह इस दर्द को जानते थे. उन्होंने जूही को सांत्वना दी और उन्हें इस भारी नुकसान से निपटने में मदद की. जूही ने न्यूज18 को दिए एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, ''वह मेरे लिए बहुत कठिन समय था, क्योंकि मुझे लगा कि मैं वह सब कुछ खोने जा रहा हूं, जो भी मुझे प्यारा था.''

जब जय मेहता ने जूही चावला को भेजा फूलों से भरा ट्रक
जूही चावला ने बताया था, ''तब से मैं जहां भी गई, वह वहां पहुंच गए. जहां भी मैंने देखा, वह वहां फूलों, कार्ड और गिफ्ट्स के साथ थे. हर दिन! मुझे याद है कि मेरे जन्मदिन पर उसने मेरे लिए ट्रक भर कर लाल गुलाब भेजे थे. मुझे लगा, 'आप फूलों से भरे ट्रक का क्या करेंगे?' उन्होंने वास्तव में वह सब किया, जो वह कर सकते थे. एक साल बाद उन्होंने प्रपोज किया.''

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;