Kunal Kamra की फिर बढ़ीं मुश्किलें, शिवसेना नेता ने ईओडब्ल्यू को दी शिकायत
Advertisement
trendingNow12703723

Kunal Kamra की फिर बढ़ीं मुश्किलें, शिवसेना नेता ने ईओडब्ल्यू को दी शिकायत

Stand Up Comedian Kunal Kamra: कमीडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं. अब, मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) को कामरा के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी गई है. 

Kunal Kamra
Kunal Kamra

Stand Up Comedian Kunal Kamra: कमीडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं. अब, मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) को कामरा के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी गई है. इसमें उन्हें मिलने वाले पैसों की जांच करने की मांग की गई है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक नेता ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को एक लिखित शिकायत भेजी है, जिसमें उन्होंने कमीडियन कुणाल कामरा को मिलने वाले पैसों की जांच करने की मांग की है. यह शिकायत उनके वीडियो के माध्यम से विभिन्न देशों से प्राप्त धन के स्रोतों की जांच करने को लेकर की गई है. 

शिकायत में कहा गया है कि कुणाल कामरा को जो पैसे उनके वीडियो के माध्यम से अलग-अलग देशों से मिलते हैं, उसकी जांच होनी चाहिए. शिवसेना शिंदे गुट ने ईओडब्ल्यू से अनुरोध किया है कि वह इस मामले की जांच करें. अब देखना यह होगा कि इस मामले में कितनी गंभीरता से जांच होती है और कामरा के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है. 

पाकिस्तान के टॉप 6 सीरियल्स,  कहानी पर आ जाएगा दिल, एक बार देख लिया तो भूल जाएंगे 'अनुपमा'

उल्लेखनीय है कि कुणाल कामरा की मुश्किलें हाल ही में उनके विवादित बयान को लेकर बढ़ गई हैं. कमीडियन ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. जानकारी के अनुसार, कामरा 2021 में मुंबई को छोड़कर तमिलनाडु में शिफ्ट हो गए थे और तब से वह वहीं रह रहे हैं. गत 23 मार्च को उनके 'नया भारत' नामक शो का वीडियो सामने आया, जिसमें उनके बयान ने महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल मचाई. शिंदे गुट के समर्थक इस वीडियो से भड़क उठे और उन्होंने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां यह वीडियो शूट किया गया था. 

इस तोड़फोड़ के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, बाद में इन सभी को कोर्ट से जमानत मिल गई. विवाद के बाद कुणाल कामरा ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा, अपने पूरे होश-हवास में कहा था और वह अपने शब्दों के लिए जिम्मेदार हैं. यह उनका व्यक्तिगत विचार था और इस पर किसी का नियंत्रण नहीं हो सकता. 

उन्होंने इस बात की भी आलोचना की कि उनके स्टूडियो पर हमला किया गया. कुणाल के बयान के बाद, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह व्यंग्य को समझते हैं, लेकिन किसी भी चीज की एक सीमा होती है. शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ के बारे में उन्होंने कहा कि यह उनकी भावना का परिणाम था. 
इनपुट- एजेंसी 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
काजोल गुप्ता

वर्तमान में मनोरंजन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में साढ़े तीन साल का अनुभव, जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री. सुदर्शन से इंटर्नशिप कर करियर क...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;