माधुरी दीक्षित के सामने क्यों डर से कांप गया था ये विलेन, जिसे पर्दे पर ही देखकर लोग खाते थे खौफ
Advertisement
trendingNow12775127

माधुरी दीक्षित के सामने क्यों डर से कांप गया था ये विलेन, जिसे पर्दे पर ही देखकर लोग खाते थे खौफ

Madhuri Dixit Movie: माधुरी दीक्षित को इंडस्ट्री की परफेक्ट एक्ट्रेस में से एक माना जाता है. उन्होंने अपनी एक्टिंग, डांस और खूबसूरती से दुनियाभर के लोगों का दिल जीता. माधुरी का ऑरा ऐसा है कि बड़े-बड़े विलेन भी उनके सामने कांप जाते थे.

माधुरी दीक्षित के सामने क्यों डर से कांप गया था ये विलेन, जिसे पर्दे पर ही देखकर लोग खाते थे खौफ

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की ज्यादातर फिल्मों की खासियत रही है कि कहानी के साथ इनके गाने भी बहुत मशहूर हो जाते हैं. 'हम आपके हैं कौन', 'पुकार', 'खलनायक' और 'अंजाम' कुछ ऐसी ही फिल्में रहीं जिसकी कहानी, किरदारों की एक्टिंग और गाने आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं. माधुरी के टैलेंट और सबसे जुदा एक्टिंग के अंदाज पर पूरी दुनिया फिदा रहती है. उन्होंने इंडस्ट्री के लगभग हर कलाकर के साथ काम किया है. माधुरी ने उन एक्टर्स के साथ भी काम किया जिन्हें पर्दे पर देखते ही दर्शक समझ जाते थे कि अब तबाही मचने वाली थी, लेकिन जिन विलेन्स को पर्दे पर दर्शक भी डर जाते थे, उन्हीं में एक ऐसा विलेन भी था जो माधुरी से डर गया था.

माधुरी से डर गए थे गोविंद नामदेव
दरअसल, यहां हम बात कर रहे है एक्टर गोविंद नामदेव की, जिन्हें ज्यादातर फिल्मों में खतरनाक विलेन के रोल में देखा गया है. उनके ज्यादातर किरदारों में भ्रष्टाचार, अंधविश्वास, बेखौफ माफिया और दबंग नेता की झलक दिखती है. गोविंद अपने लंबे फिल्मी करियर में लगभग सभी कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं. माधुरी दीक्षित के साथ वह 1996 में फिल्म 'प्रेम ग्रंथ' में दिखे थे.

रेप सीन करना था शूट

fallback

इस फिल्म के एक सीन में गोविंद नामदेव को माधुरी दीक्षित का रेप करना था, लेकिन इस सीन को फिल्माने में दोनों कलाकारों की हालत खराब हो गई थी. गोविंद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'प्रेम ग्रंथ' में माधुरी का रेप सीन शूट करते समय वह बेहद डर गए थे. हालांकि, माधुरी ने उनके लिए इस सीन को काफी आसान बना दिया. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के बाद वह माधुरी की फैन हो गए थे. एक्टर ने यह भी बताया कि वह सीन शूट करने से पहले माधुरी के सामने हाथ जोड़ लेते थे.

माधुरी ने की मदद
गोविंद ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'माधुरी ने बहुत कंफर्टेबल करने की कोशिश की. हमने इस सीन को लगभग लास्ट में शूट किया था. इस दौरान मैं हाथ जोड़कर माधुरी से कहता था कि मैं ऐसा करने जा रहा हूं. वह मुझसे कहती थीं, 'हां ठीक है.' मैं बहुत डर रहा था कि कहीं कोई ऊंच-नीच न हो जाए, जिसकी वजह से हमारे संबंध न बिगड़ जाएं. हालांकि, माधुरी ने मुझे आजाद महसूस कराया.'

'मेरा पति होता तो...' पूरी जिंदगी झेलती रहीं अकेलापन, रेखा नहीं कर पाईं दोबारा शादी

गोविंद नाम ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा था कि अगर नए कलाकारों को पुराने बड़े कलाकारों से ऐसी मदद मिल जाए तो वह अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दे सकते हैं. हालांकि, यह भी सच है कि ऐसा आमतौर पर इंडस्ट्री में नहीं होता. कोई भी एक्ट्रेस अपने ही ऑरा में रहती है, लेकिन माधुरी अलग हैं उन्होंने हमेशा ही मेरी काफी मदद की.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;