Mohanlal Trolled: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार मोहनलाल 'एल2: एमपुराण' के बार अब जल्द ही नई फिल्म 'हृदयपूर्वम' में नजर आने वाले हैं, जिसमें वो खुद से 33 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करते नजर आएंगे और इसी के चलते सोशल मीडिया पर उनको ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
Malavika Mohanan On Gap With Mohanlal: 'एल2: एमपुराण' की जबरदस्त सफलता के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार मोहनलाल इन दिनों अपनी नई अपकमिंग फिल्म 'हृदयपूर्वम' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं, जिसमें उनके साथ मेगास्टार से 33 साल छोटी एक्ट्रेस मालविका मोहनन नजर आने वाली हैं. फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है. इस फिल्म को सथ्यान अंथिकाड डायरेक्ट कर रहे हैं. मालविका ने 18 मार्च को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी थी.
पोस्ट में उन्होंने मोहनलाल और डायरेक्टर सथ्यान से सीखने का अनुभव भी शेयर किया. उन्होंने शूटिंग के दौरान बिताए पलों की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं और टीम को धन्यवाद दिया. इस फिल्म की शूटिंग थेक्कड़ी की खूबसूरत वादियों में हुई है. मालविका ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मोहनलाल सर और सथ्यान सर जैसे दिग्गजों से बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्हें काम करते देखना, उनका मार्गदर्शन मिलना और जिस तरह से वे सिनेमा में जादू लाते हैं, वो सब बहुत सम्मानजनक और प्रेरणादायक है'.
जल्द साथ नजर आएंगे मालविका-मोहनलाल
उन्होंने ये भी बताया कि टीम के असिस्टेंट डायरेक्टर्स ने इस फिल्म को खास बनाने में बहुत मेहनत की है. साथ ही, उन्होंने शूटिंग के दौरान खूब नींबू चाय पीने का भी जिक्र किया. हालांकि, यूजर्स का पोस्ट से ज्यादा मोहनलाल और मालविका के एज गैप में ज्यादा इंटरेस्ट नजर आया. पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, '65 साल के एक्टर 30 साल की एक्ट्रेस का लव इंटरेस्ट निभा रहे हैं. आखिर क्यों ये सीनियर एक्टर्स उम्र से मेल न खाने वाले रोल करना चाहते हैं?'.
उम्र में अंतर को लेकर हुई ट्रोल
इस पर मालविका ने करारा जवाब देते हुए रिप्लाई में लिखा, 'किसने कहा कि ये लव इंटरेस्ट का रोल है? फिल्म और लोगों को बिना पूरी जानकारी के जज करना बंद करो'. मालविका के इस जवाब के बाद उनके फैंस भी उनके सपोर्ट में आगे आए. एक फैन ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है जैसे तुमने स्क्रिप्ट पढ़ ली है'. वहीं, दूसरे ने लिखा, 'बकवास मत करो, पहले मूवी रिलीज तो होने दो'. तीसरे ने लिखा, 'कुछ लोग बस निगेटिविटी ढूंढते रहते हैं'. साथ ही फैंस मालविका की तारीफ भी कर रहे हैं.
अगस्त में दस्तक देगी फिल्म
वहीं, अगर उनके आने वाली फिल्म 'हृदयपूर्वम' की बात करें तो, इसको लेकर फैंस में काफी उत्साह है. मोहनलाल और मालविका की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएगी, जिससे दर्शक काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. फिल्म 25 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म की कहानी में मोहनलाल और मालविका का रिश्ता किस रूप में दिखाया गया है. फिलहाल मालविका की ईमानदारी और जवाब देने के अंदाज ने सभी का ध्यान खींचा है.