Ashish Chanchlani Elli AvrRam New Video: जाने माने यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने हाल ही में डीवा एली अवराम संग रोमांटिक फोटो शेयर की थी. जिसके बाद से कपल के अफेयर के चर्चे हो रहे हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है.
Trending Photos
Ashish Chanchlani Elli AvrRam New Video: फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी का नाम इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. हाल में आशीष ने एक रोमांटिक फोटो कपिल शर्मा की एक्ट्रेस डीवा एली अवराम के साथ शेयर की थी. जिसमें आशीष ने एली को गोदी में उठा रखा था और एली ने हाथों में फूलों का गुलदस्ता पकड़ा हुआ था. इसके साथ कैप्शन में 'फाइनली' लिखा हुआ था. इस तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई रिलेशनशिप में होने के कयास लगा रहे थे.
रूमर्ड गर्लफ्रेंड का ध्यान रख रहे आशीष
अब इन रूमर्स के बीच आशीष चंचलानी और एली अवराम का एक नया वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आशीष चंचलानी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वायरल वीडियो के दूसरे पहलू को एली ने रिवील किया है. इस वीडियो में दोनों काफी क्यूट कपल की तरह लग रहे हैं. आशीष और एली की ये एक फनी वीडियो है, जिसमें आशीष अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड का ध्यान रखते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आशीष मजाकिया अंदाज में ये भी बता रहे हैं कि उनका और एली का क्या रिश्ता है.
वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक जबरदस्त कैप्शन दिया है. जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'फाइनली, हम आपको बताने का इंतजार कर रहे थे....' वीडियो में आप देखेंगे की एली से आशीष पूछते हैं कि क्या ये ठीक है मैडम? फर आशीष कहते हैं कि 'आशीष. मैं आपका स्पॉट बॉय हूं. अगर आपको कुछ भी चाहिए तो मुझे बताना.' इसके बाद एली आशीष को अपनी कैप एडजस्ट करने के लिए कहती हैं और फिर आशीष एली की कैप ठीक करते है और मजाक में पूछते हैं कि क्या वो उन्हें ब्रिज से धक्का दे दें? इसके बाद एली की हंसी छूट जाती हैं और वो हंसने लग जाती हैं.
फैंस के बीच बढ़ी एक्साइटमेंट
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. आशीष और एली की इस वीडियो पर फैंस जमकर अपने कमेंट कर रहे हैं और शादी की डेट रिवील करने की बात कर रहे हैं तो कुछ फैंस उनसे गाने का नाम पूछ रहे हैं. कुछ फैंस का कहना कि आप दोनों साथ में काफी क्यूट लगते हैं.