अब खुद को कह सकती हूं ‘अनुराग बसु की हीरोइन’, 29 साल की हसीना ने क्यों कहा ऐसा?
Advertisement
trendingNow12788981

अब खुद को कह सकती हूं ‘अनुराग बसु की हीरोइन’, 29 साल की हसीना ने क्यों कहा ऐसा?

Sara Ali Khan: फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान के लिए यह एक सपना सच होने जैसा है. दरअसल, अभिनेत्री फिल्म निर्माता अनुराग बसु और 2007 की फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो की प्रशंसक रही हैं. 

सारा अली खान
सारा अली खान

Sara Ali Khan: फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान के लिए यह एक सपना सच होने जैसा है. दरअसल, अभिनेत्री फिल्म निर्माता अनुराग बसु और 2007 की फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो की प्रशंसक रही हैं. सारा ने कहा कि दूसरी फिल्म में काम करने के बाद अब वह खुद को अनुराग बसु की हीरोइन कह सकती हैं.

सारा ने इंस्टाग्राम पर मेट्रो. इन दिनो के ट्रेलर लॉन्च का एक वीडियो शेयर किया. इसमें आगामी फिल्म के ट्रेलर की कुछ झलकियां भी दिखाई गई. फिल्म 4 जुलाई को रिलीज होने वाली है. कैप्शन में सारा ने लिखा, मेट्रो देखने और उसे पसंद करने से लेकर अब इसमें काम करने तक. सपने सच होते हैं. मैं अनुराग बसु की प्रशंसक रही हूं- अब मैं कह सकती हूँ कि मैं भी अनुराग बसु की हीरोइन हूं.

16 एपिसोड की वो तगड़ी वेब सीरीज, वीकेंड को बना देगी धमाकेदार, पहले सीन से दिखेगा सस्पेंस, IMDb ने दी 8.5 रेटिंग 

म्यूजिकल फिल्म का ट्रेलर 4 जून को जारी किया गया था और इसमें चार अलग-अलग उम्र के जोड़ों की दिलचस्प कहानी दिखाई गई थी. ट्रेलर के अनुसार, फिल्म का कथानक काफी हद तक अपनी पिछली फिल्म जैसा ही है. इसमें 4 जोड़ों की जिंदगी को दिखाया गया है और दिखाया गया है कि वे किस तरह से जीवन में आने वाले उतार-चढ़ावों का सामना करते हैं.

'मैंने उसे छोड़ा...', दीपिका पादुकोण के पहले बॉयफ्रेंड ने किए शॉकिंग खुलासे, 2 साल में तोड़ा हसीना का दिल

फिल्म में अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल और नीना गुप्ता हैं. अनुराग बसु, संगीत के दिग्गज प्रीतम, टी-सीरीज के निर्माता भूषण कुमार और शाश्वत सिंह, पापोन और राघव चैतन्य जैसे गायकों की उपस्थिति में फिल्म का पहला गाना ‘जमाना लागे जारी किया गया था. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत, अनुराग बसु प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से, ‘मेट्रो इन दिनो’ का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु द्वारा किया गया है.

यह फिल्म 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है. सारा को आखिरी बार एक्शन ड्रामा फिल्म “स्काई फोर्स” में देखा गया था, जो 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के पहले हवाई हमले के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और निमरत कौर भी हैं.
इनपुट-एजेंसी

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
काजोल गुप्ता

वर्तमान में मनोरंजन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में साढ़े तीन साल का अनुभव, जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री. सुदर्शन से इंटर्नशिप कर करियर क...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;