Panchayat Season 4 Teaser: ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर और अवेटेड वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 4' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में इसका टीजर दर्शकों के लिए सामने आ चुका है. इसके टीजर को देखने के बाद आप एपिसोड का इंतजार करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
Trending Photos
Panchayat Season 4 Teaser: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 4' का ऐलान हो गया है और इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है. हाल ही में प्राइम वीडियो ने इस वेब सीरीज के नए सीजन का टीजर जारी किया है. पंचायत सीजन 4 का फैंस को बेसब्री से तो इंतजार था ही और अब टीजर देखने के बाद तो इंतजार करना और मुश्किल हो जाएगा. सीजन 4 का टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है.
'पंचायत सीजन 4' का टीजर आउट
अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में पंचायत सीजन 4 का टीजर दर्शकों के लिए जारी किया है. इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा कि फुलेरा में चुनाव की गर्मी शुरू होने वाली है. इसी के साथ दो इमोजी भी शेयर किए गए हैं. टीजर की शुरूआत होती है एक वॉइस ओवर और पंचायत के कुछ सीन के साथ. जिसमें आप सुनेंगे आइयेगा जरूर हमारे फुलेरा का चुनाव देखने. पंचायत सीजन 4 में आपको पुराने कैरेक्टर ही रोल में देखने को मिलेंगे. इस टीजर के कमेंट सेक्शन में फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. ‘पंचायत सीजन 4’ का टीजर 3 मई 2025 को आउट हो गया है. टीजर काफी ज्यादा इंटरस्टिंग है.
Phulera mein elections ki garma garmi shuru hone wali hai PanchayatOnPrime, New Season, July 2 twitter.com/bsVMojSUEk
prime video IN (PrimeVideoIN) May 3, 2025
इस दिन रिलीज होगी ‘पंचायत सीजन 4’
बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'पंचायत' के 5 साल पूरे होने पर मेकर्स ने 'पंचायत सीजन 4' रिलीज का ऐलान किया था. 'पंचायत सीजन 4' को दर्शक अमेजन प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई को देख सकते हैं. 2 जुलाई को पंचायत के सीजन 4 को स्ट्रीम कर दिया जाएगा.
फैंस कर रहे सीजन का इंतजार
पंचायत वेब सीरीज के सीजन 4 ने दर्शकों में हाइप बनाना शुरू कर दिया है. टीजर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है. 'पंचायत' वेब सीरीज को लेकर दर्शकों में वैसे भी काफी ज्यादा क्रेज बना हुआ है. इस शो में आपको कोई एक्शन और सस्पेंस देखने को नहीं मिलेगा फिर भी दर्शकों को काफी पसंद आती है. पंचायत वेब सीरीज ने काफी ज्यादा दर्शकों का प्यार लुटा है. इसकी कहानी में इतना दम है कि सीरीज का छोटे से छोटा किरदार भी काफी फेमस है. जब भी इस सीरीज का कोई सीजन आता है तो उसके मीम्स बनना पहले से ही चालू हो जाते हैं. अब देखना ये होगा कि 'पंचायत' का सीजन 4 कितना धमाल मचाता है.