Panchayat में रिंकी के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया. रिंकी ने बताया कि पहले सीजन से लेकर चौथे सीजन तक उनके किरदार में कितना बदलाव आया.
Trending Photos
Panchayat Season 4: 'पंचायत' में रिंकी के अपने किरदार से तारीफें बटोरने वाली एक्ट्रेस सांविका ने नए सीजन में अपने किरदार की कहानी को लेकर बात की. सांविका ने बताया कि उनके किरदार की कहानी चार सीजन में धीरे-धीरे आगे बढ़ती है. पहले सीजन में उनका किरदार सिर्फ थोड़ी देर के लिए दिखता है, एक तरह से उनके किरदार की शुरुआत होती है. दूसरे सीजन में उनके किरदार को थोड़ा और स्क्रीन टाइम मिलता है और दर्शक उनसे जुड़ने लगते हैं. तीसरे सीजन में उनका रोल और भी अहम हो जाता है.
रिंकी का पहले सीजन से चौथे सीजन तक का सफर
कहानी में उनका किरदार कुछ अहम मोड़ लाता है और अब चौथे सीजन में उनका किरदार और गहराई से दिखेगा, जिसमें उनकी सोच, भावनाएं और जिंदगी के फैसले साफ तौर पर सामने आएंगे. एक्ट्रेस ने कहा- 'उनके किरदार को धीरे-धीरे दिखाना मेकर्स की सोची-समझी प्लानिंग थी. वे नहीं चाहते थे कि उनके किरदार की सारी चीजें एक साथ दिखा दी जाएं. वे धीरे-धीरे उनके किरदार का अलग-अलग पहलू सामने लाना चाहते थे.
जानबूझकर रिंकी को...
'मुझे लगता है कि मेकर्स रिंकी के किरदार को एक बार में पेश नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने जानबूझकर रिंकी को शुरू में थोड़ा-थोड़ा दिखाया. इससे दर्शक धीरे-धीरे रिंकी को समझ पाए कि वह कौन है,उसके सोचने का क्या तरीका है, उसका परिवार से रिश्ता कैसा है. उसकी लव लाइफ कैसी है, और वह अपनी जिंदगी में किन-किन चीजों से जूझ रही है.'
सीजन 4 के बाद चीजें बढ़ीं
संविका ने कहा, 'मुझे लगता है कि पिछले सीजन में हमने रिंकी के बारे में थोड़ा सा जाना था. यह सब पहले से ही प्लान किया गया था कि रिंकी का किरदार मूल रूप से सीजन 4 में ज्यादा खुलकर सामने आएगा, और सीजन 4 के बाद चीजें और भी आगे बढ़ेंगी. हर सीजन में जब भी मुझे शो की रिलीज डेट पता चलती थी तो मैं बहुत घबराने लगती थीं और नर्वस हो जाती थीं. इस बार भी ऐसा ही हुआ.
मुसीबत में हरियाणवी एक्टर,हसीना ने लगाया शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप
घबराहट और एक्साइटमेंट
पहली बार जब रिलीज डेट बताई गई थी,वह 2 जुलाई थी,लेकिन इसे पहले ही रिलीज कर दिया गया. इस दौरान मैं काफी परेशान थी. मेरे अंदर घबराहट, खुशी और बेचैनी जैसे कई सारे भाव चल रहे थे.एक कलाकार के तौर पर आप हमेशा यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि लोग सीजन को कैसे पसंद करेंगे,आपके किरदार को कैसी प्रतिक्रिया मिलेगी. यह सोच तो हमेशा रहती है. और अभी भी, भले ही सीजन रिलीज हो चुका है, लेकिन अंदर कहीं न कहीं वह घबराहट और एक्साइटमेंट अब भी बनी हुई है.'
इनपुट- एजेंसी