बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे रहे हैं जो इस फिल्मी दुनिया में करियर के बनाने के बाद भी अपने उस सपने को जीते हैं, जो उन्होंने बचपन में देखें हों, आज ऐसे ही एक एक्टर के बारे में हम बात करने जा रहे हैं.
Trending Photos
बॉलीवुड में आपने कई सितारों को कहते सुना होगा कि वह एक्टर नहीं, कुछ और बनना चाहते थे. किसी को डॉक्टर बनना था तो किसी को क्रिकेटर, टेनिस प्लेयर या फुटबॉलर बनना था. लेकिन इस इंडस्ट्री में शायद ही कोई कलाकार ऐसा होगा जो एक्टर बनने के बाद अपने सपनों को पर्सनल लाइफ में जी पाता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने हर चीज को साइड करके खेल को चुना. हम बात कर रहे हैं एक्टर राहुल बोस की.
एक्टर के साथ शानदार प्लेयर भी हैं राहुल बोस
राहुल बोस भारतीय सिनेमा के उन कलाकारों में से एक रहे हैं जिन्होंने अपने हर किरदार को बहुत खूबसूरती से पर्दे पर उतारा. वहीं, इससे इतर वह इंटरनेशनल रग्बी खिलाड़ी भी रहे हैं. शायद ही किसी को इस बारे में जानकारी होगी कि मल्टी टैलेंटेड एक्टर राहुल रग्बी के शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने लंबे वक्त तक इंटरनेशनल स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है. हालांकि, एक लंबी पारी के बाद उन्होंने 2008 में इस खेल को अलविदा कह दिया.
राहुल को याद आया स्कूल का किस्सा
EP-312 with Actor & Rugby India President Rahul Bose premieres today at 5 PM IST
"I’ve never been asked about my ideology..." Rahul Bose on claims of Left wing influence in Bollywood
"One of our finest actors took the scene elsewhere, the director panicked..." Rahul Bose on… pic.twitter.com/9TwV519ZEe
— ANI (@ANI) June 24, 2025
अब हाल ही में राहुल बोस ने अपने रग्बी करियर को लेकर खुलकर बात की है. ANI संग खासबीच में उन्होंने इस खेल से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया है, जिसका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है. इसमें एक्टर स्कूल टाइम के दिनों की यादें ताजा कर रहे हैं.
एक्टर ने तुड़वा ली थी नाम
राहुल यहां कहते हैं, 'एक मैंने अपनी नाक तुड़वा ली थी. इसके बाद स्कूल की सबसे खूबसूरत लड़की मुझसे मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंच गई. यह बहुत शानदार था. मैं सोच रहा था कि ये लोग तो वैसे मेरी तरफ देखते भी नहीं हैं.' बता दें कि इस इंटरव्यू के दौरान राहुल बोस ने अपने फिल्मी करियर और ग्लैमरस वर्ल्ड पर भी खुलकर बात की.