Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान की बहन और अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपने भाई का हेल्थ अपडेट शेयर किया है. सोहा अली खान ने बताया कि सैफ अली खान अभी धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. ऑपरेशन और सर्जरी के बाद सैफ को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद अब वे वार्ड में हैं.
Trending Photos
Saif Ali Khan Attack: अभिनेत्री करीना कपूर हाल ही में लीलावती अस्पताल में नजर आईं. जहां वह अपने बेटों जेह (जहांगीर) और तैमूर के साथ सैफ अली खान का हालचाल जानने पहुंचीं. बांद्रा स्थित आवास पर हमले के दौरान घायल अभिनेता लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों के अनुसार वह खतरे से बाहर हैं और ठीक हो रहे हैं.
बहन सोहा खान ने दिया हेल्थ अपडेट
इसी बीच सैफ अली खान की बहन और अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपने भाई का हेल्थ अपडेट शेयर किया है. सोहा अली खान ने बताया कि सैफ अली खान अभी धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. ऑपरेशन और सर्जरी के बाद सैफ को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद अब वे वार्ड में हैं. अस्पताल में लगातार डॉक्टरों की टीम सैफ की निगरानी कर रही है.
सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचे परिवार के सदस्य
बता दें कि शनिवार को सारा अली खान, सबा खान, सोहा अली खान, शर्मिला टैगोर समेत परिवार के अन्य सदस्य भी सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचे. इस बीच, मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि मोहम्मद शहजाद नामक आरोपी को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मूल रूप से बांग्लादेश का है.
'आरोपी के पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं'
मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेदम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आरोपी के पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं हैं. उसके पास से प्राप्त कुछ रिकार्ड से संकेत मिला है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है. वहीं डीसीपी ने बताया, एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, वह 30 साल का है. वह लूटपाट के इरादे से घर में घुसा था.
पुलिस ने अभिनेता पर हमला करने वाले आरोपी को रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी मोहम्मद शहजाद को पांच दिन की कस्टडी में भेज दिया. हालांकि, पुलिस ने 14 दिनों की कस्टडी मांगी थी.
इनपुट- एजेंसी Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.