6 हफ्ते तक रोटी-चावल के बिना रहा ये एक्टर, हर दिन चले 10 किमी, दिखाई ‘फिट’ झलक
Advertisement
trendingNow12795399

6 हफ्ते तक रोटी-चावल के बिना रहा ये एक्टर, हर दिन चले 10 किमी, दिखाई ‘फिट’ झलक

Saqib Saleem: हवा हवाई’, ‘रेस’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता साकिब सलीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी फिट झलक दिखाई. उन्होंने बताया कि 6 सप्ताह तक बिना रोटी और चावल खाए बिताए और हर दिन 10 किमी चले. 

साकिब सलीम
साकिब सलीम

Saqib Saleem: हवा हवाई’, ‘रेस’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता साकिब सलीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी फिट झलक दिखाई. उन्होंने बताया कि 6 सप्ताह तक बिना रोटी और चावल खाए बिताए और हर दिन 10 किमी चले. अभिनेता साकिब सलीम ने अपने प्रभावशाली झलक को दिखाने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया, जिसमें उन्होंने अपने आहार से कार्ब्स को हटाने के लिए फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन का खुलासा किया.

अभिनेता ने अपने सुडौल मांसपेशियों की झलक दिखाई, जो अनुशासित जीवनशैली से संभव हो सका, जिसके कारण उनका लुक शानदार और फिट हो गया. मंगलवार को सलीम ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो के साथ तस्वीर पोस्ट कीं, जिसमें वह अपने मसल्स दिखाते नजर आए. उन्होंने खुलासा किया कि वह रोटी और चावल से परहेज कर रहे हैं, हर दिन प्रशिक्षण ले रहे हैं और प्रतिदिन 10 किमी से अधिक चल रहे हैं. खास बात है कि उन्होंने यह सब एक भी चीट मील के बिना किया. उन्होंने 15 अप्रैल की ली गई एक तस्वीर और आज के दिन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ट्रांसफॉर्मेशन दिखाई दे रहा है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

मेरे डैड की मारुति फेम एक्टर 
मेरे डैड की मारुति फेम अभिनेता ने कहा कि उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में अभी 5-6 सप्ताह और लगेंगे और खुद को सकारात्मक बनाए रखने के लिए ही उन्होंने यह पोस्ट शेयर किया है. साकिब सलीम ने कैप्शन में लिखा, 6 सप्ताह तक बिना रोटी और चावल के और सप्ताह में 5-6 दिन बिना चीट मील के ट्रेनिंग. हर दिन 10 किलोमीटर से ज्यादा चलना. 5-6 सप्ताह और यह काम करना पड़ेगा और फिर मैं बनूंगा एकदम वाह... इसे यहां शेयर कर रहा हूं ताकि मैं अपने लक्ष्य पर ज्यादा फोकस कर सकूं. अभिनेता ने दोनों तस्वीरों का जिक्र करते हुए आगे बताया कि पहली तस्वीर 15 अप्रैल को ली गई थी और वीडियो आज का है. अपने ट्रेनर को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, कोशिश रुकनी नहीं चाहिए.

साकिब सलीम वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो साकिब सलीम को हाल ही में क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज क्राइम बीट में देखा गया था, जिसमें सबा आजाद, राहुल भट्ट, दानिश हुसैन, किशोर कदम, साईं तम्हाणकर, विपिन शर्मा, राजेश तैलंग, गौरव द्विवेदी, अधिनाथ कोठारे और त्वीशा शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं. जी5 की मनोरंजक सीरीज सोमनाथ की उपन्यास द प्राइस यू पे पर आधारित है. क्राइम रिपोर्टिंग और खोजी पत्रकारिता की दुनिया की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज का प्रीमियर 21 फरवरी को हुआ था.

इनपुट- एजेंसी

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;