Sara Ali Khan: इस साल की शुरुआत में सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ एक ऐसी घटना हुई थी, जिसने हर किसी को डरा दिया था. उनके घर में घुसकर एक शख्स ने एक्टर पर 6 बार चाकू से हमला किया था, जिससे उनको काफी चोट आई थी. इसके लंबे समय बाद अब सारा ने इसको लेकर बात की.
Trending Photos
Sara Ali Khan On Saif Ali Khan Stabbing Incident: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने लंबे समय बाद अपने पिता सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले वाली घटना को लेकर बात की. इस साल की शुरुआत में सैफ और करीना के घर में एक शख्स ने घुसकर एक्टर पर चाकू से वार किया था, जिसमें उनको काफी चोट भी आई थी. इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. खास कर सैफ के घर वालों और सारा को. उन्होंने हाल ही में एक न्यूज पोर्टल के साथ इंटरव्यू में इस घटना को लेकर बात की.
सारा ने कहा, 'ये घटना बहुत बुरी हो सकती थी... लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि सबकुछ ठीक है'. उन्होंने इस घटना को लाइफ का एक बड़ा सबक बताया. सारा ने बताया कि उनके लिए घटना याद दिलाने वाली थी कि हमें अपने जीवन की कद्र करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'हम अक्सर मेंचल हेल्थ की बात करते हैं, लेकिन अपने जीवन के लिए आभारी होना बेहद जरूरी है. ऐसी घटनाएं हमें ये एहसास दिलाती हैं कि जीवन कितना अनमोल है'. उन्होंने ये भी बताया कि इस हादसे ने उन्हें क्या सिखाया?
इस घटना से सारा ने क्या सिखा?
सारा बताती हैं कि उन्होंने इस घटना से सिखाया कि हम जिन चीजों के पीछे भागते हैं, वे टेंपरेरी होती हैं. सारा ने अपने पिता सैफ के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, 'इस घटना ने मुझे ये नहीं सिखाया कि मैं अपने पिता से प्यार करती हूं, ये तो मैं 29 साल से जानती हूं. बल्कि, इसने मुझे ये एहसास दिलाया कि जिंदगी पल भर में बदल सकती है. इसलिए हर पल का मजा लेना चाहिए'. उन्होंने कहा कि ये घटना उनके लिए एक चेतावनी थी कि हमें हर दिन को खुशी से जीना चाहिए.
जिंदगी को हर पल में खुशी से जीना चाहिए- सारा
उन्होंने आगे कहा, 'किसी अपने पर हमला होने के बाद ही हमें ये एहसास होता है कि लाइफ कितनी कीमती है. लाइफ मायने रखती है, छोटी-छोटी खुशियां मायने रखती हैं. हर दिन के हर सेकंड को जश्न की तरह जीना चाहिए'. सारा के मुताबिक, इस घटना ने उन्हें सिखाया कि जिंदगी का असली मतलब सिर्फ जीने में नहीं, बल्कि हर पल को खुशी से जीने में है. गौरतलब है कि 16 जनवरी की सुबह, सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में हमला हुआ था. हमलावर ने उन पर 6 बार चाकू से वार किया था.
जनवरी में हुआ था हमला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो घुसपैठिया सैफ और करीना के बेटों - तैमूर और जेह के कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा था. इस हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी स्पाइनल और प्लास्टिक सर्जरी हुई. इस घटना के बाद से करीना और सैफ ने अपने बच्चों को मीडिया के सामने लाने से मना कर दिया है.