Sardaar Ji 3 Teaser: दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. दोनों फिर अपने-अपने घोस्ट और घोस्ट हंटर वाले किरदार में लोगों को खूब डराने के साथ-साथ हंसाएंगे. 'सरदार जी 3' का जबरदस्त टीजर देखने के बाद नहीं कर पाएंगे फिल्म के आने का इंतजार.
Trending Photos
Sardaar Ji 3 Teaser OUT: दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल बचाने के लिए तैयार है. दोनों एक बार फिर 'सरदार जी 3' के साथ लोगों को डरने और हंसाने लौग रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का दमदार टीजर जारी किया हया है, जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ये फिल्म हॉरर और कॉमेडी का मजेदार तड़का लेकर आ रही है. दिलजीत इस बार भी स्टाइलिश घोस्ट हंटर के रोल में नजर आएंगे.
वहीं, नीरू भी हमेशा की लिए खूबसूरत घोस्ट के किरदार में नजर आने वाली है. ये फिल्म इसी महीने 27 जून, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म के बड़े पर्दे पर आने से पहले दिलजीत ने अपने इंस्टाग्रान पर शूटिंग सेट से कई BTS तस्वीरें शेयर की हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं, फिल्म का जबरदस्त टीजर देखने के बाद फैंस इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं और असके जल्द आने का वेट कर रहे हैं.
जारी हुआ 'सरदार जी 3' का टीजर
टीजर की शुरुआत यूके के सबसे डरावने किले से होती है, जहां एक टीम अंदर जाने की कोशिश करती है. लेकिन भूतों से निपटने के लिए वे दिलजीत दोसांझ को बुलाते हैं. दिलजीत की एंट्री के साथ ही कहानी में कॉमेडी का तड़का लग जाता है. वो महिला भूतों से बात करते नजर आते हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, मिस्ट्री गहराती जाती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दिलजीत इस किले से भूतों को कैसे बाहर निकालते हैं. हाल ही में दिलजीत विवादों में भी फंस गए थे.
फिल्म को लेकर हो रहा विवाद
उन पर ये आरोप लगा है कि उन्होंने फिल्म से जुड़े मामलों में पूरा सहयोग नहीं किया है. दरअसल, खबर है कि इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार हानिया आमिर, नासिर चिन्योती, डेनियल खावर और सलीम अलबेला भी नजर आएंगे. इसी को लेकर सोशल मीडिया काफी सारे लोगों ने सवाल उठाए हैं. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अगर दिलजीत या कोई भी कलाकार ऐसा करेगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी'.
क्या फिल्म में नजर आएंदे पाकिस्तानी कलाकार?
उन्होंने आगे कहा, 'न सिर्फ फिल्म बल्कि उस कलाकार पर भी बैन लगाया जा सकता है'. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में देशविरोधी लोगों के लिए कोई जगह नहीं है और देश के खिलाफ जाने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. दरअसल, अप्रैल में पहलगाम की खूबसूरत घाटी में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह बैन लगा दिया. साथ ही सरकार ने ओटीटी और सोशल मीडिया पर उनको बैन कर दिया था.