Sharmila Tagore on Ibrahim Ali Khan Debut: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान का डेब्यू फ्लॉप साबित हुआ है. ऐसे में दादी शर्मिला टैगोर ने इब्राहिम की पहली फिल्म के फेलियर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
Trending Photos
Sharmila Tagore on Grandson Flop Debut: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर हाल ही में बंगाली सिनेमा में कमबैक की खबरों के चलते सुर्खियों में आई हैं. अपने जमाने की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक शर्मिला फिल्म 'पुरातन' से बंगाली सिनेमा में धमाकेदार वापसी कर चुकी हैं. बीते कुछ दिनों से शर्मिला अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त थीं. हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फिल्म के अलावा कई और चीजों पर बात की. शर्मिला ने अपने नाती सारा अली खान और इब्राहिम अली को लेकर भी अपनी राय रखी. वहीं उन्होंने इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' पर भी कमेंट किया.
पोते के ठंडे डेब्यू पर बोलीं शर्मिला टैगोर
बता दें कि इस साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म नादानियां के जरिए सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फिसड्डी साबित हुई. वहीं क्रिटिक्स से लेकर आम लोगों ने भी इस फिल्म को सिरे से नकार दिया. इस फिल्म के फेलियर पर शर्मिला ने काफी सहजता के साथ बात की. एक्ट्रेस ने आनंद बाजार पत्रिका से बात करते हुए कहा, 'सारा और इब्राहिम दोनों ही बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. इब्राहिम की फिल्म अच्छी नहीं थी लेकिन वो काफी हैंडसम लगा है. उसने अपना बेस्ट दिया है. ये बातें सबके सामने तो नहीं कहनी चाहिए लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ये फिल्म ग्रेट नहीं है. फिल्म तो कम से कम अच्छी होनी चाहिए.'
ये हैं बॉलीवुड के 7 सबसे Expensive Bodyguards, सलमान खान के शेरा की फीस उड़ा देगी नींद
सारा अली खान को कहा हार्डवर्किंग
सैफ के बेटी सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था. बेहतरीन शुरुआत के साथ सारा का फिल्मी करियर अच्छा चल रहा है. पोती के बारे में शर्मिला ने काफी प्राउडली कहा, 'सारा अच्छी एक्ट्रेस है. वो काफी मेहनती है और वो बहुत कुछ कर सकती है. वो इसे भी अचीव कर ही लेगी.' बात करें शर्मिला टैगोर की नई फिल्म 'पुरातन' की तो इस फिल्म ने बीते 11 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में एंट्री मारी है.