याद है 'तारे जमीन पर' के 'ईशान अवस्थी', 18 साल में दिखने लगे ऐसे, बन गए Cool Dude
Advertisement
trendingNow12787384

याद है 'तारे जमीन पर' के 'ईशान अवस्थी', 18 साल में दिखने लगे ऐसे, बन गए Cool Dude

Darsheel Safary: ‘तारे जमीन पर’ आमिर खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है. आपने भी इस फिल्म को तो देखा ही होगा. आज हम आपको फिल्म के ईशान अवस्थी से मिलवाते हैं जो 18 सालों में काफी बदल गए हैं. 

 

दर्शील सफारी
दर्शील सफारी

Darsheel Safary: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में एक छोटे बच्चे ने हर किसी का ध्यान खींचा था. जिसका नाम ईशान अवस्थी था. इस ईशान अवस्थी को तो आप जानते ही होंगे. इस बच्चे ने अपने किरदार से हर किसी का दिल जीता था. दरअसल, यह बच्चा दर्शील सफारी है. इस फिल्म को आए हुए 18 साल हो गए हैं, लेकिन ईशान अवस्थी लोगों को आज भी याद है. 18 साल बाद ईशान अवस्थी का लुक पूरी तरह से बदल गया है. अगर आप अब उन्हें देखेंगे तो आज उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे.  

साल 2007 में आई फिल्म 
फिल्म 'तारे जमीन पर' साल 2007 में आई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. जब यह फिल्म आई थी तब ईशान अवस्थी दस साल के थे. फिल्म में ईशान ने काफी भोले-भाले दिख रहे थे और काफी सिंसियर लुक था. आपको याद हो तो ईशान अवस्थी के दो दांत काफी बड़े नजर आते थे. लेकिन अगर आप अब ईशान अवस्थी यानी दर्शील सफारी को देखेंगे तो कहेंगे इतना चेंज. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

बिल्कुल बदल गया लुक 
अगर दर्शील सफारी को आप अब देखेंगे तो आपको काफी हैंडसम लगेंगे और शार्प जॉ लाइन के साथ परफेक्ट डेंचर में नजर आएंगे. कुछ तस्वीरों में उन्होंने चश्मा भी लगा रखा है, जिसमें काफी सिंसियर लुक में नजर आ रहे हैं. दर्शील अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं. इन 18 सालों में न सिर्फ दर्शील की उम्र बढ़ी है, बल्कि वो वक्त के साथ काफी हैंडसम भी हो गए हैं. कुछ लोगों को दर्शील का लुक ऋतिक रोशन जैसा दिख रहा हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

नहीं मिला जबरदस्त ब्रेक 
हालांकि हैंडसम होने के बावजूद दर्शील को फिल्मों में एक जबरदस्त ब्रेक नहीं मिल रहा है. उन्हें उनकी पहली फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिला था. इस फिल्म के बाद दर्शील झलक दिखला जा, कॉमेडी नाइट्स बचाओ, बटरफ्लाई नाम के शो का भी हिस्सा बने. दर्शील सफारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनका इंस्टाग्राम पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
काजोल गुप्ता

वर्तमान में मनोरंजन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में साढ़े तीन साल का अनुभव, जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री. सुदर्शन से इंटर्नशिप कर करियर क...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;