Throwback: शाहरुख से भी हुई हैं बहुत गलतियां, किंग खान को संभालने के लिए गौरी रहती थीं चुप
Advertisement
trendingNow12045699

Throwback: शाहरुख से भी हुई हैं बहुत गलतियां, किंग खान को संभालने के लिए गौरी रहती थीं चुप

Shahrukh Khan & Gauri: शाहरुख खान और गौरी के रिश्ते से फैंस सीख लेते हैं. दोनों का रिलेशनशिप बहुत खुशनुमा लगता है. पर, एक समय ऐसा भी था जब शाहरुख की गलतियों से गौरी परेशानी हो गई थीं. हालांकि, तब भी गौरी ने शाहरुख को बहुत अच्छे तरीके से संभाला. खुद किंग खान ने एक दफा यह किस्सा साझा किया था.

Throwback: शाहरुख से भी हुई हैं बहुत गलतियां, किंग खान को संभालने के लिए गौरी रहती थीं चुप

Shahrukh Khan & Gauri: आज शाहरुख खान का देश-विदेश में नाम है. फैंस शाहरुख और गौरी की जोड़ी से इंस्पिरेशन लेते हैं. कैमरे की सामने की दुनिया देखने पर सबकुछ बहुत हैपनिंग लगता है. पर असल में शाहरुख और गौरी के लिए भी अपने रिलेशनशिप को इस लेवल तक लाना आसान नहीं था. खुद शाहरुख ने एक दफा साझा किया था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत गलतियां की हैं. आइए जानते हैं इस अनसुने किस्से के पीछे की पूरी कहानी. 

"लाइफ में की हैं बहुत गलतियां" - शाहरुख खान 

शाहरुख हमेशा खुलकर बात करते हैं. बातचीत का ऐसी ही एक वीडियो कुछ समय पहले इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था. यह वीडियो टीवी पर आने वाले शो दस का दम के फिनाले का है. शाहरुख कहते हैं, "गौरी ने मुझे बहुत संभाला है. मैंने अपनी लाइफ में बहुत गलतियां की हैं. बहुत बदतमीजियां भी की हैं."

 

शाहरुख को हर बार गौरी ने संभाला
शाहरुख को गौरी ने हर बार संभाला. खुद अभिनेता बताते हैं कि उनसे जब-जब गलती हुई गौरी उनके साथ खड़ी है. एक्टर कहते हैं, "लेकिन कहीं ना कहीं उसने चुप रह के मुझको बहुत संभाला है." गौरी और शाहरुख के रिश्ते की भी बात करें, तो गौरी ने शुरुआत ने अभिनेता को समझने की कोशिश की. आर्थिक रूप में मजबूत होने के बावजूद भी गौरी ने शाहरुख को शादी के लिए तब हां कहा, जब उनके पास कुछ भी नहीं था. 

गौरी को झूठ बोलकर हनीमून ले गए थे शाहरुख 
दरअसल शादी के बाद गौरी ने शाहरुख से कहा था कि उन्हें हनीमून पर पेरिस जाना है. पर शाहरुख के पास इतने पैसे थे नहीं. तो अभिनेता ने एक ट्रिक निकाली. जब वो दार्जिलिंग में फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन' की शूटिंग के लिए जा रहे थे, तो वो गौरी को पेरिस बोलकर अपने साथ ले गए. 

शाहरुख और गौरी ने अपनी लाइफ में चाहे कितना भी स्ट्रग्ल देखा हो, पर दोनों हमेशा एक दूसरे के लिए खड़े रहे. यही बात उनके रिश्ते को खास बनाती है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by shahrukh khan  (@srksshalu)

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;