13 साल बाद फिर थिएटर्स में लौटी धमाकेदार फिल्म, डेब्यू के साथ ही स्टार बन गया था एक्टर, कमाए थे 66 करोड़
Advertisement
trendingNow12722277

13 साल बाद फिर थिएटर्स में लौटी धमाकेदार फिल्म, डेब्यू के साथ ही स्टार बन गया था एक्टर, कमाए थे 66 करोड़

Vicky Donor re released in theaters: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'विक्की डोनर' 13 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म ने साल 2012 में 66 करोड़ की कमाई की थी और इसे जॉन अब्राहम ने प्रोड्यूस किया था.

आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

Vicky Donor re released in theaters: एक्ट्रेस यामी गौतम और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'विक्की डोनर' शुक्रवार को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो चुकी है. इस पर उत्साहित एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म वहीं पर वापस आ गई, जहां इसे होना चाहिए था. यामी ने सुजित सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म की बीटीएस तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि यह विक्की डोनर डे है. यह वहीं पर वापस आ गई है, जहां इसे होना चाहिए था- आपके दिलों तक. 

रोमांटिक-कॉमेडी से भरपूर फिल्म 
साल 2012 की रोमांटिक-कॉमेडी को दिए गए प्यार के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए यामी ने कहा कि दर्शकों की हमेशा आभारी रहूंगी, जिन्होंने लीक से अलग लेखन और सिनेमा को पंख दिए! 'विक्की डोनर' टीम के प्रति आभार प्रकट करते हुए यामी ने आगे लिखा कि इस टीम की हमेशा आभारी रहूंगी, जिसने काम में मैजिक डाला और इतने सारे टैलेंट्स को मौका दिया. सिनेमाघरों में देखिए 'विक्की डोनर'.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

फिल्म ने बदल दी आयुष्मान की जिंदगी 
यामी से पहले अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि इस फिल्म ने किस तरह से उनकी जिंदगी बदल दी. उन्होंने 13 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘विक्की डोनर’ के प्रति प्रेम और लगाव को व्यक्त करते हुए कैप्शन में लिखा कि 13 साल पहले आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ ने आपके दिलों में जगह बनाई और मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी. 

सिनेमाघरों में हुई री-रिलीज
एक्टर ने बताया कि ‘विक्की डोनर’ सिनेमाघरों में वापस आ चुकी है और मैं फिर से वही प्यार-अपनापन महसूस कर रहा हूं. 'विक्की डोनर' साल 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म निर्देशक सुजित सरकार ने पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को री-रिलीज की जानकारी दी थी. उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा कि ‘विक्की डोनर’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

साल 2012 में आई थी फिल्म 
'विक्की डोनर' के जरिए अभिनेता जॉन अब्राहम ने निर्माण की दुनिया में कदम रखा था. आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने साल 2012 में आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ के साथ बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. स्पर्म डोनेशन और बांझपन को लेकर सामाजिक धारणाओं पर चोट करती फिल्म ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे. फिल्म में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम के साथ अन्नू कपूर, स्वरूपा घोष, डॉली अहलूवालिया, तरुण बाली, कृष्णा सिंह बिष्ट जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. (एजेंसी)

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;