अमिताभ बच्चन ने पूरी की फराह खान की विश, भेजा ये खास तोहफा; कोरियोग्राफर ने राधिका मदान को कहा Thank You
Advertisement
trendingNow12859692

अमिताभ बच्चन ने पूरी की फराह खान की विश, भेजा ये खास तोहफा; कोरियोग्राफर ने राधिका मदान को कहा Thank You

Amitabh Bachchan Wrote To Farah Khan: सदी के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने  फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अपने हाथ से लिखी हुई चिठ्ठी भेजी है. 

 

अमिताभ बच्चन ने पूरी की फराह खान की विश, भेजा ये खास तोहफा; कोरियोग्राफर ने राधिका मदान को कहा Thank You

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान को मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक हाथ से लिखा हुआ खत भेजा. फराह खान ने कहा कि यह उनके लिए बहुत खास है और इस चिट्ठी ने उनका साल बना दिया. इसके लिए उन्होंने एक्ट्रेस राधिका मदान का आभार जताया. फराह खान ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक वीडियो शूट किया था, जो एक्ट्रेस राधिका मदान के घर पर हुआ. वहां उन्हें अचानक अमिताभ बच्चन का हाथ से लिखा हुआ एक खत मिला.

फराह खान ने इंस्टाग्राम शेयर किया वीडियो 

फराह खान ने वीडियो में कहा, "हाय दोस्तों, पिछले हफ्ते मैं राधिका मदान के खूबसूरत घर पर शूट कर रही थी. वहां मुझे अमिताभ बच्चन जी का एक हाथ से लिखा हुआ खत दिखा, जिसे राधिका ने फ्रेम करवा कर रखा था. मैंने मजाक में कहा, अमिताभ बच्चन जी, आपने तो मुझे ऐसा कोई खत कभी नहीं भेजा! प्लीज मुझे भी एक खत भेजिए."

उन्होंने आगे कहा, "और सोचो आगे क्या हुआ! मुझे सच में अमिताभ बच्चन जी का एक खूबसूरत हाथ से लिखा हुआ खत मिल गया. मैं बहुत खुश हूं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. अगर आप दिल से कुछ चाहो, तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में लग जाती है, यही बात अब सच हो गई."

फिल्ममेकर ने बताया कि उन्होंने मजाक में खत मांगा था, और अमिताभ बच्चन ने उन्हें खूबसूरत खत भेज दिया. उन्होंने यह जानकर हैरानी जताई कि बच्चन साहब ने ये खत देर रात 3 बजकर 13 मिनट पर लिखा था. फराह खान ने कहा, "अमिताभ बच्चन हमारे व्लॉग्स देख रहे हैं, और अब मैं आप सभी को उनका लिखा हुआ यह खत पढ़कर सुनाने वाली हूं." इसके बाद फराह खान ने अमिताभ बच्चन का लिखा हुआ खत सबको पढ़कर सुनाया.

अमिताभ बच्चन ने फराह को भेजी चिठ्ठी

अमिताभ बच्चन ने खत में लिखा, "प्यारी फराह, कुछ ऐसे पल होते हैं जब अलग-अलग क्षेत्रों में असाधारण प्रतिभा की तारीफ करना भी कम पड़ जाता है. 'सराहना' शब्द आपके रचनात्मक योगदान के लिए बहुत छोटा लगता है. आने वाले सालों में भी आपकी बेबाक और मजेदार बातें यूं ही जारी रहें. आपको मेरा प्यार, स्नेह और शुभकामनाएं.... अमिताभ बच्चन"

वीडियो में फराह खान ने आगे राधिका मदान का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, "तुम्हारी वजह से मुझे अपना खुद का फ्रेम किया हुआ खत मिला. मैं इसे फ्रेम करवाकर अपने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के साथ रखूंगी." वीडियो में फराह के कुक दिलीप भी नजर आए, उन्होंने भी मासूमियत के साथ बिग बी से खत मांगा. फराह ने कैप्शन में लिखा, ''धन्यवाद अमिताभ बच्चन सर, आपने मेरा साल बना दिया!! आप इतने अच्छे और इतने दयालु हैं, और आपकी अंग्रेजी भी बहुत अच्छी है. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.''

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Swati Singh

जी न्यूज में कार्यरत हैं. डिजिटल पत्रकारिता में 8 सालों का अनुभव. क्राइम, बिजनेस, राजनीति, मनोरंजन जैसे विषयों में रुचि है. इससे पहले लोकमत, अमर उजाला, लाइव हिंदुस्तान में काम कर चुकी हैं. न्यूज टी...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;