क्यों 'सन ऑफ सरदार 2' से विजय राज हुए बाहर, अजय देवगन की नहीं की आवभगत, बढ़ गए हैं नखरे? जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow12388590

क्यों 'सन ऑफ सरदार 2' से विजय राज हुए बाहर, अजय देवगन की नहीं की आवभगत, बढ़ गए हैं नखरे? जानें पूरा मामला

Vijay Raaz Son of Sardaar 2: 'सन ऑफ सरदार 2' से विजय राज को निकाले जाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. अब मेकर्स और विजय राज दोनों की ओर से बयानबाजी सामने आई है. जानिए आखिर क्या विवाद है. क्यों विजय राज को निकाला गया है.

क्यों 'सन ऑफ सरदार' से विजय राज हुए बाहर
क्यों 'सन ऑफ सरदार' से विजय राज हुए बाहर

'सन ऑफ सरदार 2' से विजय राज का निकालने जाने का मुद्दा काफी बढ़ चुका है. मेकर्स और एक्टर की ओर से लगातार बयानबाजी सामने आ रही है. एक्टर का कहना है कि अजय देगवन की आवभगत नहीं की तो उन्हें 'सन ऑफ सरदार' से निकाला गया तो वहीं मेकर्स का कहना है कि एक्टर का नखरा बढ़ गया है. वहीं इन सभी के बीच विजय राज के स्पॉट बॉय पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप भी लगे हैं. चलिए पूरा मामला बताते हैं. किसने किसपर क्या आरोप लगाए हैं.

अब तक ये कहा गया है कि 'सन ऑफ सरदार 2' से विजय राज को निकालने के पीछे का कारण दुर्व्यवहार है. साथ ही उनकी बढ़ती डिमांड से परेशान होकर मेकर्स ने ये फैसला लिया. दूसरी ओर एक्टर ने भी अपना पक्ष रखा और इसके विपरीत एक कहानी बताई. चलिए बताते हैं किसका क्या कहना है.

क्यों हुआ 'सन ऑफ सरदार 2' का विवाद
'पिंकविला' से बात करते हुए, 'सन ऑफ सरदार 2' के को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने साफ किया था कि उन्होंने विजय राज को फिल्म से बाहर निकाल दिया है. इसका कारण था उनका खराब व्यवहार. उन्हें बड़े कमरे वाला होटल, अजय देवगन जैसी वैनिटी वैन और भी काफी कुछ चाहिए. इन्हीं नखरों से परेशान होकर विजय राज को 'सन ऑफ सरदार 2' से बाहर किया गया.

'सन ऑफ सरदार 2' से विजय राज को निकाले जाने पर मेकर्स
कुमार मंगत ने ये भी बताया कि वह 'सन ऑफ सरदार 2'की शूटिंग यूके में कर रहे हैं. वहां उनके स्पॉट बॉय को एक रात के 20 हजार तक पे कर रहे हैं. यूके जैसी महंगी जगह में एक एक इंसान का खर्च काफी सोच समझ कर टीम को करना पड़ता है. उन्होंने अच्छा होटल मुहैया करवाया. मगर वह प्रीमियम सुइट्स की डिमांड कर रहे हैं. जब उनसे बातचीत की गई तो विजय राज ने उनसे कहा कि वह उनके पास ऑफर लेकर आए थे. वह उनके पास काम मांगने नहीं आए. अगर डिमांड पूरी नहीं कर सकते तो लेना नहीं चाहिए था. इस तरह के अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते उन्होंने विजय राज को टीम से आउट कर दिया. इतना ही नहीं, एक्टर ने एडवांस लौटाने से भी मना कर दिया, ऐसा कुमार मंगत का आरोप है.

'सन ऑफ सरदार 2' से निकाले जाने पर विजय राज
अब 'पिंकविला' से बातचीत में विजय राज के हिस्से की कहानी भी सामने आई है. जहां उन्होंने बिल्कुल अलग कारण बताया है. उन्होंने बताया कि वह समय से पहले लोकेशन पर पहुंचे. वह जब अपनी वैन से निकले तो उनके कुछ दूर अजय देवगन खड़े थे. वह बिजी दिख रहे थे और इसलिए विजय राज उनके पास नहीं गए. उनका स्वागत नहीं कर पाए. इसी घटना के 25 मिनट के बाद कुमार मंगत पाठक उनके पास आए और बोले कि वह उन्हें फिल्म से निकाल रहे हैं.

बढ़ते नखरों पर विजय राज
अब विजय राज का कहना है कि उन्होंने अजय देवगन की आवभगत नहीं की तो उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया. रही बात बढ़ती डिमांग की तो वह 26 साल से इंडस्ट्री में हैं. क्या वह इतनी मांग नहीं कर सकते कि एक अच्छा कमरा दिया जाए. उन्हें जो कमरा दिया गया था वह काफी छोटा था. घूमने-फिरने की भी कोई जगह नहीं थी. वह सुबह रोजाना योग करते हैं लेकिन वहां इतनी भी जगह नहीं थी कि ऐसा कर सकते.

ऐसे सनकी आशिक भगवान किसी दुश्मन को भी न दें... साइको लवर्स पर बनीं 5 फिल्में, जिन्हें देख प्यार करना हो जाएगा दुश्वार

 

विजय राज के स्पॉट बॉय पर लगे आरोप
इस दौरान विजय राज के स्पॉटबॉय पर शराब के नशे में होटल की एक स्टाफ के साथ कथित सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप भी लगे. इस मसले पर उन्होंने कहा कि ये मामला 'सन ऑफ सरदार 2' से उन्हें निकाले जाने के 10 घंटे बाद हुआ. इस घटना का उनसे कोई लेना देना नहीं है. वह खुद ऐसी बदतमीजी को कभी स्वीकार नहीं करते. इसलिए उन्होंने स्पॉट बॉय से भी पल्ला झाड़ लिया है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;