कई गानों को अपनी मधुर आवाज देने वाले सिंगर ने बड़ा फैसला लिया है. इस सिंगर ने 50 लाख के ऑफर को लात मार दी है. इनका कहना है कि देश हित से ऊपर कुछ भी नहीं है.
Trending Photos
Rahul Vaidya Rejected 50 Lakh Offer: भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन लगातार बनी हुई है. इस बीच तुर्किए पाकिस्तान के सपोर्ट में उतरा. जिसका सीधा असर भारत और तुर्किए रिश्तों पर पड़ा. यहां तक कि तुर्किए का जमकर विरोध भी हो रहा है. इस बीच टॉप सिंगर ने खुलासा किया कि उन्हें तुर्किए में गाने के लिए 50 लाख का ऑफर मिला था. लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. सिंगर का कहना है कि देश हित से ऊपर कुछ भी नहीं है.
राहुल ने ठुकराया 50 लाख का ऑफर
ये सिंगर राहुल वैद्य हैं. राहुल (Rahul Vaidya) ने बताया कि तुर्किए में उन्हें परफॉर्म करने का 50 लाख का ऑफर मिला था. ये ऑफर 5 जुलाई को तुर्किए में अंताल्या की एक शादी में गाने का था. जिसे एक्टर ने रिजेक्ट कर दिया है. एक्टर का कहना है कि 'कोई काम , पैसा या शोहरत देश हित से ऊपर नहीं हो सकता. उन्होंने मुझे और ज्यादा पैसा देने की बात कही. लेकिन, मैंने साफ मना कर दिया. ये पैसे की बात नहीं है.ये मेरे देश के सम्मान की बात है.'
जो भी देश की वजह से हूं
इसके साथ ही राहुल वैद्य ने कहा कि 'आज जो कुछ भी हूं वो अपने देश और देशवासियों की वजह से हूं. ऐसे में जो भी भारत या भारतीयों के खिलाफ खड़ा है. उसे मैं किसी भी हाल में स्वीकार नहीं कर सकता. भारत के लोग तुर्किए में घूमने के लिए खूब पैसा खर्च करते हैं. इससे तुर्किए की इकॉनमी को करोड़ों का फायदा होता है. लेकिन जब वही देश भारत के विरोध में खड़ा हो जाता है, तो ये सोचना जरूरी हो जाता है कि क्या हमें वहां अपना पैसा लगाना चाहिए?'
90s टॉप एक्ट्रेस गंभीर बीमारी का शिकार, पोस्ट ने मिनटों में मचाया हड़कंप
FWICE ने उठाई आवाज
तुर्किए के खिलाफ FWICE यानी फिल्म इंडस्ट्री की संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने भी आवाज उठाई है. इन्होंने तुर्किए के बहिष्कार की आवाज उठाई है. इन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म से कहा है कि तुर्किए के कंटेट को ना दिखाया जाए. साथ ही इस मुद्दे पर सख्त स्टैंड लिया जाए.