Ekta Kapoor: एकता कपूर पर 5 साल पहले हिंदुस्तानी भाऊ ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को जांच के आदेश दिए थे, लेकिन पुलिस अपनी रिपोर्ट समय पर जमा नहीं करवा पाई, जिसके बाद अब कोर्ट ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. चलिए बताते हैं क्या पूरा मामला.
Trending Photos
Complaint Against Ekta Kapoor: हाल ही में मुंबई की एक अदालत ने शहर की पुलिस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, क्योंकि उन्होंने एक शिकायत पर जांच रिपोर्ट समय पर जमा नहीं की. ये शिकायत फिल्म और टीवी निर्माता एकता कपूर के खिलाफ दर्ज करवाई गई थी. एकता पर भारतीय सैनिकों का अपमान करने का आरोप लगा था. पुलिस को 9 मई तक रिपोर्ट जमा करनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
इसके चलते मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस से जवाब मांगा है. ये मामला साल 2020 से जुड़ा है जब सोशल मीडिया पर एक्टिव और बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर, उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म Alt Balaji और उनके माता-पिता शोभा कपूर और जितेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि एक वेब शो में भारतीय सेना के जवान को गलत तरीके से दिखाया गया है.
कोर्ट ने जारी किया है कारण बताओ नोटिस
उन्होंने कहा कि इस शो में एक आर्मी अफसर को वर्दी पहनकर अनुचित काम (एडल्ट कंटेंट) करते हुए दिखाया गया. शिकायत में हिंदुस्तानी भाऊ ने लिखा कि इस तरह की सीन दिखाना शर्मनाक है और इससे देश की सेना की गरिमा को ठेस पहुंचती है. उन्होंने कहा कि इसमें आर्मी की वर्दी और राष्ट्रीय प्रतीक को गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया, जो बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने इसे देश के सम्मान के खिलाफ बताया.
ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों के बीच वो क्या चीज है, जिससे अभिषेक बच्चन को नहीं पड़ता कोई फर्क?
5 साल पुराने मामले में अब तक नहीं जांच
इस साल फरवरी में बांद्रा की मजिस्ट्रेट अदालत ने खार पुलिस को निर्देश दिया था कि वे इस मामले की जांच करें. कोर्ट ने कहा था कि भारतीय दंड संहिता की धारा 202 के तहत इस शिकायत पर पूरी तरह जांच की जाए और सच्चाई सामने लाई जाए. लेकिन अब तक पुलिस ने रिपोर्ट नहीं सौंपी, इसलिए अदालत ने पुलिस से जवाब मांगा है. ये पहला मौका नहीं है जब एकता कपूर की ओटीटी कंटेंट को लेकर विवाद हुआ है.
एकता कपूर का वर्कफ्रंट
साल 2024 में भी उनके खिलाफ जबलपुर के बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे ने एक और FIR दर्ज करवाई थी. उस शिकायत में कहा गया था कि उनकी वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में बच्चों से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री दिखाई गई है. इस वजह से एकता कपूर फिर से कानूनी मुश्किलों में घिर गई थीं. काम की बात करें तो फिलहाल एकता कपूर अपने पुराने सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन पर काम कर रही हैं.