'दो कौड़ी के जोकर...', Virat Kohli विवाद में कूदते ही ट्रोल हुए Rahul Vaidya, मां-बीवी का नाम आते ही फिर फूटा गुस्सा
Advertisement
trendingNow12744858

'दो कौड़ी के जोकर...', Virat Kohli विवाद में कूदते ही ट्रोल हुए Rahul Vaidya, मां-बीवी का नाम आते ही फिर फूटा गुस्सा

Rahul Vaidya Targets Virat Kohli Fans: लाइमलाइट बटोरना कोई बिग बॉस और इंडियन आइडल फेम राहुल वैद्य से सीखे. विराट कोहली और अवनीत कौर के विवाद के बीच राहुल वैद्य इस कदर कूदे हैं कि लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. अब राहुल ने एक बार फिर से विराट कोहली के फैंस पर निशाना साधते हुए उन्हें दौ कौड़ी का बता दिया है. 

राहुल वैद्य ने फिर से साधा विराट कोहली के फैंस पर निशाना
राहुल वैद्य ने फिर से साधा विराट कोहली के फैंस पर निशाना

Rahul Vaidya and Virat Kohli Fight: राहुल वैद्य और विराट कोहली के फैंस के बीच की तनातनी अब बढ़ती ही जा रही है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से विराट कोहली विवादों में ही उलझे नजर आ रहे हैं. दरअसल टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर के एक फोटो को लाइक करने के बाद उन्होंने सफाई दी. इसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. अब इस विवाद में बिग बॉस और इंडियन आइडल फेम राहुल वैद्य कूद चुके हैं. हाल ही में राहुल वैद्य ने एक वीडियो शेयर करते हुए विराट कोहली का मजाक बनाया. इसके बाद विराट के फैंस ने उन्हें आड़ों हाथ ले लिया. ट्रोल होते ही राहुल ने विराट और उनके फैंस को जोकर कह दिया. एक बार फिर से राहुल विराट के फैंस पर गुस्सा निकालते दिखे हैं. 

विराट कोहली ने किया था राहुल वैद्य को ब्लॉक 
एक वीडियो के माध्यम से राहुल वैद्य ने फैंस को बताया कि विराट कोहली ने उन्हें ब्लॉक किया हुआ है. विराट का मजाक उड़ाते हुए राहुल ने कहा कि शायद विराट के इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की वजह से ऐसा गलती से हुआ होगा. बता दें कि विराट ने अवनीत वाले विवाद के बाद सफाई देते हुए यही कहा था कि इंस्टा एल्गो अपडेट होने की वजह से गलती से लाइक हुआ था. बस राहुल इसी बात के मजे लेते हुए दिखाई दिए. विराट के फैंस ने राहुल को खूब ट्रोल किया. 

Met Gala 2025: रेड कारपेट पर Priyanka Chopra ने किया निक जोनस को किस, फैंस बोले, 'वाह वाह राम जी...'

राहुल वैद्य ने साधा विराट कोहली के फैंस पर निशाना 
राहुल वैद्य ने विराट कोहली के फैंस को जवाब देते हुए कहा, 'विराट कोहली के फैंस उससे भी बड़े जोकर हैं.' इसके बाद तो विराट के फैंस का गुस्सा ही फूट पड़ा. लोग इस विवाद में राहुल वैद्य की मां, बहन और बीवी को भी उल्टा-सीधा कहने लगे. इस पर राहुल वैद्य चुप नहीं बैठे. उन्होंने दोबारा विराट के फैंस पर अपना गुस्सा निकाला. इस बार राहुल ने लिखा है, 'तुम लोग मुझे गाली दे रहे हो ठीक है लेकिन अब तुम लोग मेरी बीवी और बहन को गाली दे रहे हो जिनका इन चीजों से कोई लेना देना नहीं है. तो मैं ठीक ही था कि विराट के फैंस इतने बड़े जोकर क्यों है. दो कौड़ी के जोकर.'

fallback

Met Gala 2025: 59 साल के शाहरुख खान ने मेट गाला में किया धांसू डेब्यू, चौथी फोटो देगी 'किंग' वाली वाइब

राहुल वैद्य की लड़ाई 
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि राहुल वैद्य की लड़ाई किसी सेलेब या उनके फैंस के साथ हुई हो. इससे पहले भी वह लोगों से भिड़ते नजर आए हैं. वहीं विराट वाले विवाद में कूदने की वजह से लोग उन्हें लाइमलाइट का भूखा बता रहे हैं. फिलहाल तो देखना होगा कि अब विराट के फैंस किस तरह से राहुल को जवाब देंगे.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;