Virat Kohli unblocks Rahul Vaidya: बीते दिनों राहुल वैद्य ने हंगामा काटा हुआ था कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया हुआ है. इसी के साथ उन्होंने विराट और उनके फैंस का खूब मजाक बनाया था. अब राहुल ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि विराट ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है.
Trending Photos
Rahul Vaidya Latest Post: 'इंडियन आइडल' और 'बिग बॉस' फेम राहुल वैद्य ने एक बार फिर से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने की पूरी कोशिश की है. राहुल ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर बताया है कि विराट कोहली ने अब उन्हें इंस्टाग्राम से अनब्लॉक कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने विराट के भाई विकास कोहली का भी जिक्र किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए राहुल ने विराट को भाई कहा है. वहीं कुछ दिन पहले ही उन्होंने विराट और उनके फैंस को जोकर कहा था. दरअसल एक पोस्ट शेयर करते हुए राहुल ने मजाक बनाते हुए बताया था कि विराट ने कुछ समय पहले उन्हें इंस्टा पर ब्लॉक किया था. शायद ये इंस्टा एल्गो की वजह से हुआ था.
राहुल वैद्य ने विराट कोहली को कहा भाई
राहुल वैद्य ने लिखा है, 'मुझे अनब्लॉक करने के लिए विराट कोहली आपका शुक्रिया. आप क्रिकेट के अब तक के सभी बैट्समैन से महान हैं और आप इंडिया का गर्व हो. भगवान आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दें. साथ हो वो सभी लोग जिन्होंने मेरी पत्नी मेरी बहन और मेरी छोटी बेटी की तस्वीरों के साथ छेड़खानी की...मेरे करीबियों को गाली दी और अभी तक यही सब कर रहे हैं. भगवान आप सबको सदबुद्धि दें. मैं भी सेम बात लिख सकता हूं शायद उससे भी ज्यादा बुरा लेकिन मैं ऐसा नहीं करुंगा क्योंकि इससे सिर्फ नकारात्मकता ही बढ़ेगी जोकि हमें कहीं भी नहीं लेकर जाएगी.
राहुल वैद्य ने विकास कोहली के लिए लिखी ये बात
विराट कोहली के भाई विकास के लिए भी राहुल ने एक छोटा सा नोट लिखा है. राहुल ने अगले पेज पर ही लिखा है, 'विकास कोहली भाई आपने मुझे जो भी कहा मुझे बुरा नहीं लगा क्योंकि मुझे पता है कि आप बहुत ही अच्छे इंसान हो. मुझे याद है कि जब आप मैनचेस्टर या ओवल स्टेडियम के बाहर मुझे मिले थे और आपने मेरी गायकी की खूब तारीफ भी की थी. अगले पेज पर राहुल वैद्य ने हर्ट इमोजी के साथ लिखा है, 'लव एंड पीस टू ऑल.' बता दें कि देखते ही देखते राहुल वैद्य की ये पोस्ट आग तरह वायरल हो रही है.
यूजर्स ने राहुल वैद्य को बताया दोगला
राहुल वैद्य का जोकर वाला कमेंट लोग भूल नहीं पाए हैं. एक शख्स ने लिखा है, 'जोकर बोलने के बाद ये सब ड्रामा यहां मत करो.' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'तुम दोगले हो यार कितने.' बता दें कि कुछ लोग राहुल वैद्य की टांग खिंचाई भी खूब कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, 'विराट के पास इतना टाइम नहीं है कि तुम्हें ब्लॉक अनब्लॉक करें, ऐसा एल्गो बदलने की वजह से हुआ होगा.'