Lalit Manchanda Suicide: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में अहम रोल निभा चुके एक्टर ललित मनचंदा का निधन हो गया है. एक्टर की मौत की वजह शुरुआती जांच में सुसाइड आई है.
Trending Photos
Lalit Manchanda Died: शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड की मौत के बाद टीवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर है. मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम कर चुके एक्टर ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. जानकारी के मुताबिक ललित मनचंदा को उनके घर उत्तर प्रदेश के मेरठ में मृत हालत में पाया गया. फिलहाल, एक्टर की मौत एक हादसा नहीं आत्महत्या है. जिसे अथॉरिटीज ने कंफर्म किया.
6 महीने पहले ही छोड़ा था मुंबई
एक्टर ने करीबन 6 महीने पहले ही मुंबई छोड़ दिया था. जिसके बाद अपने घर मेरठ जाने का फैसला लिया. मेरठ में वो अपने भाई संजय मनचंदा के घर पर फांसी के फंदे से झूलते मिले. कई खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें काम नहीं मिल रहा था और वो आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे. वहीं, उनके करीबियों का भी ये कहना है कि वो काफी परेशान रहने लगे थे.
तड़प रहे बच्चे और वाइफ
ललित मनचंदा की मौत की खबर से उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. एक्टर अपने पीछे वाइफ तरु मनचंदा, 18 साल के बेटे उज्जवल मनचंदा और बेटी श्रेया मनचंदा को छोड़कर गए हैं. परिवार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वो रविवार को रात सोने के लिए अपने कमरे में गए. जब सोमवार की सुबह उन्हें चाय के लिए जगाने परिवार के लोग पहुंचे तो उनका शव फंदे से लटकता मिला.
पति से मौत से पहले ही रिश्ता तोड़ चुकी थीं शुभांगी अत्रे, तलाक की असली वजह चौंका देगी
पोस्टमार्टम को भेजा गया शव
इसके बाद परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी जी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देर शाम दिवंगत एक्टर का परिवार वालों ने अंतिम संस्कार किया. फिलहाल, इस खबर से ना केवल परिवार वाले बल्कि टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी हैरान हैं. एक्टर की मौत पर सिंटा ने भी शोक व्यक्त किया. साथ ही एक पोस्ट भी किया. ललित मनचंदा के टीवी शोज की बात करें तो वो 'तारक मेहता' के अलावा क्राइम शो में भी नजर आ चुके हैं.
Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.