क्यों शो में नजर नहीं आ रहे जेठालाल-बबीता जी? क्या TMKOC छोड़ने की कर रहे तैयारी, फैंस के मन उठ रहे सवाल
Advertisement
trendingNow12817789

क्यों शो में नजर नहीं आ रहे जेठालाल-बबीता जी? क्या TMKOC छोड़ने की कर रहे तैयारी, फैंस के मन उठ रहे सवाल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के हालिया एपिसोड्स में से जेठालाल और बबीता जी गायब हैं, जिसने फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है. शो में उनकी गैरमौजूदी फैंस के मन में ये सवाल खड़ा कर रही है कि क्या दोनों शो छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं?

क्यों शो में नजर नहीं आ रहे जेठालाल-बबीता जी? क्या छोड़ने की कर रहे तैयारी
क्यों शो में नजर नहीं आ रहे जेठालाल-बबीता जी? क्या छोड़ने की कर रहे तैयारी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले लगातार 17 सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. इस शो की शुरुआत 2008 में हुई थी. हैरान करने वाली बात ये है कि इस शो के अब तक कुल 4239 एपिसोड्स आ चुके हैं. हालांकि, वक्त के साथ शो में नजर आने वाले कई कलाकार अब या तो शो छोड़ चुके हैं या किन्हीं वजह से नजर नहीं आ रहे हैं. बावजूद इसके शो को दर्शक लगातार अपना प्यार दे रहे हैं. 

इस शो में वैसे तो कई किरदार हैं, जो लोगों के फेवरेट हैं, लेकिन सबसे ज्यादा जेठालाल और बबीता जी को पसंद किया जाता है. ये दोनों किरदार दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता ने निभाए हैं और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इनकी नोकझोंक और दोस्ती को फैंस खूब पसंद करते हैं. लेकिन इन दिनों शो में ये दोनों किरदार नजर नहीं आ रहे हैं, जिससे फैंस के मन में ये सवाल उठने लगा है कि क्या दोनों ने शो को अलविदा कह दिया? 

fallback

शो में चल रहा हॉरर ट्रैक

दरअसल, शो में इन दिनों ‘भूतनी’ वाला ट्रैक चल रहा है, जिसमें गोकुलधाम सोसाइटी के सभी मेंबर एक डरावने बंगले में छुट्टियां मना गए हैं. तारक मेहता, अंजलि, पोपटलाल, बापूजी और सोढ़ी जैसे किरदार इस कहानी का हिस्सा हैं, लेकिन जेठालाल और बबीता जी अब तक नजर नहीं आए हैं. यही वजह है कि फैंस सोच रहे हैं कि कहीं ये दोनों सितारे शो छोड़ने की तैयारी में तो नहीं हैं.

क्यों शो में नजर नहीं आ रहे जेठालाल-बबीता जी? क्या TMKOC छोड़ने की कर रहे तैयारी

क्यों नजर नहीं आ रहे जेठालाल-बबीता जी?

हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट के मुकाबिक शो के प्रोडक्शन हाउस ने साफ कर दिया है कि दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता अभी भी शो का हिस्सा हैं. उन्होंने ये भी बताया कि मौजूदा कहानी के मुताबिक, जेठालाल अपने बिजनेस के सिलसिले में बाहर गए हुए हैं, जबकि बबीता जी और अय्यर महाबलेश्वर में छुट्टियां मना रहे हैं. इसलिए दोनों फिलहाल एपिसोड्स में नजर नहीं आ रहे.

fallback

बहुत पसंद की जाती है जेठालाल-बबीता जी की जोड़ी

बता दें कि मुनमुन दत्ता और दिलीप जोशी दोनों ही शुरुआत से इस शो का हिस्सा रहे हैं. मुनमुन दत्ता ने बबीता जी का किरदार निभाया है और उनकी जेठालाल के साथ कैमिस्ट्री दर्शकों को हमेशा से पसंद आती रही है. जेठालाल का बबीता जी को देख कर हक्काबक्का हो जाना, शो की सबसे मजेदार बातों में से एक हैं.  पिछले 17 सालों से‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने दर्शकों के बीच जबरदस्त पकड़ बनाई है. 

ये कलाकार कह चुके हैं शो को अलविदा

हालांकि, इन सालों में कई कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं जैसे दिशा वकानी, झील मेहता, भव्य गांधी, राज अनादकट, पालक सिंधवानी, गुरुचरण सिंह और नेहा मेहता. इनके जाने के बाद भी शो की लोकप्रियता कम नहीं हुई. शो के निर्माता असित मोदी ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि जो कलाकार शो छोड़कर जाते हैं और फिर उन पर आरोप लगाते हैं, उन्हें लेकर वे दुखी जरूर होते हैं, लेकिन ये जिंदगी का हिस्सा है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
वंदना सैनी

जी न्यूज में सब ए़डिटर. 11 साल से डिजिटल मीडिया में सक्रिय. एंटरटेनमेंट की खबरें लिखती हैं. दिल्ली से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद IGNOU से हिंदी में मास्टर्स किया. रचनात्मक कहानियां ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;