TV Controversy King: टीवी इंडस्ट्री के इस एक्टर को कंटोवर्सी का किंग कहा जा चुका है. सालों पहले हाईएस्ट पेड की लिस्ट में आने वाले इस कलाकार के पास पिछले 6 साल से काम नहीं है.
Trending Photos
Karan Patel Controversies: भारतीय टीवी इंडस्ट्री टैलेंटेड कलाकारों से भरी पड़ी है. वहीं कुछ ऐसे कलाकार भी हैं जो सिर्फ और सिर्फ गलत वजहों से ही सुर्खियों में आते हैं. कुछ एक्टर्स तो अपने गुस्से के चलते आए दिन खबरों में छाए रहते हैं. टीवी का एक ऐसा ही एक्टर रहा है जिसकी नाक पर हर समय गुस्सा दिखता था. सीरियल्स के सेट पर इस एक्टर के हंगामे की खबरें तो जैसे आम हो गई थीं. हम बात कर रहे हैं पॉपुलर टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में रमन भल्ला का किरदार निभाने वाले कलाकर करण पटेल की, जिन्हें कंटोवर्सी किंग भी कहा गया.
वैनिटी वैन में खुद को किया था बंद
एकता कपूर के सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की शूटिंग के दौरान करण पटेल खूब हंगामे करते थे. शूटिंग के दौरान ही करण ने एक दफा खुद को वैनिटी बैन में बंद कर लिया था. दरअसल उन्होंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि एक इमोशनल सीन के दौरान ग्लिनसरीन लगाने की वजह से उनकी आंखों में सूजन आ गई थी. करण की आंखों से आंसू रुकने का नाम भी नहीं ले रहे थे. ऐसे में उन्होंने 1 नहीं 2 नहीं बल्कि पूरे 3 घंटे तक खुद को वैनिटी वैन में बंद रखा. सेट पर मौजूद सभी लोग करण के वैनिटी वैन का दरवाजा खोलने की गुजारिश करने लगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. करण की वजह से शूटिंग 3 घंटे लेट हुई और उनके बिना ही आगे के सारे सीन पूरे किए गए.
TRP List: धड़ाम से गिरी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रेटिंग, 'अनुपमा' से आगे निकला ये टीवी शो
सेट से भाग गए थे करण पटेल
'ये हैं मोहब्बतें' के सेट पर एक या दो बार ही नहीं बल्कि करण कई दफा नखरे दिखा चुके हैं. एक सीन के लिए दिव्यांका त्रिपाठी को मेहंदी लगानी थी. एक्ट्रेस ने मेहंदी लगवा ली. इसके बाद उन्हें करण के साथ एक रोमांटिक सीन की शूटिंग करनी थी. मेहंदी सूखने में 1 घंटा लगता, ऐसे में करण काफी गुस्सा हुए और सेट छोड़कर घर चले गए थे.
अक्सर होती थी दिव्यांका से अनबन
टीवी शोज के सेट से अक्सर ऑनस्क्रीन कपल्स के रीयल लाइफ में अनबन की खबरें आना तो आम है. इस लिस्ट में करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी का नाम भी शामिल है. दिव्यांका और करण में अक्सर लड़ाई हो जाया करती थी. इसके बावजूद लोगों ने इनकी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को खूब पसंद किया था.
6 साल तक नहीं मिला काम
हाल ही में एक पॉडकास्ट के जरिए करण पटेल ने खुलासा किया है कि पिछले 6 साल से उनके पास काम नहीं है. इसी के साथ उन्होंने इन्फ्लुएंसर्स को लेकर विवादित कमेंट्स भी किया था. बता दें कि करण पटेल ने 'कस्तूरी, 'करम अपना अपना' और 'कसौटी जिदंगी की' में भी अहम रोल निभाया था.' वहीं उन्हेंं रियलिटी शो 'नच बलिए' और 'खतरों के खिलाड़ी 15' का हिस्सा बनते हुए देखा गया.