सदन में रमी खेलते दिखे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री, सोशल मीडिया पर विपक्ष ने कसा तंज
Advertisement
trendingNow12848110

सदन में रमी खेलते दिखे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री, सोशल मीडिया पर विपक्ष ने कसा तंज

Maharashtra Video: महाराष्ट्र की विधानसभा से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री मानिकराव कोकाटे को विधानसभा सत्र के दौरान मोबाइल पर रमी खेलते हुए देखा जा रहा है.

सदन में रमी खेलते दिखे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री, सोशल मीडिया पर विपक्ष ने कसा तंज

Manikrao Kokate Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता रहा है. अब महाराष्ट्र की विधानसभा से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें महाराष्ट्र सरकार के कृषि मंत्री विधानसभा के सत्र के दौरान अपने मोबाइल पर रमी खेलते हुए देखा जा रहा है. इस वीडियो को लेकर विपक्षी नेताओं ने सोशल मीडिया पर तंज कसना शुरू कर दिया है और मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

रोहित पवार ने साधा निशाना
शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के विधायक रोहित पवार ने निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रवादी दल बीजेपी से पूछे बिना कुछ नहीं कर सकता. इसलिए कृषि से संबंधित अनेक मुद्दे लंबित होने तथा राज्य में प्रतिदिन 8 किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारण, कोई काम नहीं है, इसलिए शायद कृषि मंत्री पर दांव लगाने का समय आ गया है. क्या इन गुमराह मंत्रियों और सरकार से फसल बीमा, कर्जमाफी और हृदय परिवर्तन की मांग कर रहे किसान यह पुकार सुन पाएंगे कि गरीब किसान भी अपने खेतों पर आइये महाराज? महाराज, आप खेत पर कब आते हैं? खेल बंद करो, ऋणमाफी दो. 

इस पर एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र को बताइये कि आपने महाराष्ट्र राज्य में बाढ़ राहत योजना लायी है जिसके लिए एक भी रुपये के रखरखाव की आवश्यकता नहीं है. कोकाटे सर पांच बार विधायक रहे हैं और वरिष्ठ नेता हैं. वह हमें केवल एक योजना के बारे में बताते हैं लेकिन सिन्नर आइए. आपको हम ऐसे कई काम दिखा सकते हैं जो राज्य में सबसे पहले सिन्नर में किए गए थे.

मंत्री ने किया बचाव
वीडियो वायरल होने के बाद बचाव करते हुए कोकाटे ने ने कहा कि जब मुझे पहले से पता है कि वहां पर कैमरा लगा है तो वहां पर बैठकर मैं गेम क्यों खेलूंगा, मैं इससे बाहर आना चाहता था, इससे बाहर निकलने की कोशिश भी मैने की लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि इससे बाहर कैसे निकला जाता है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि विपक्ष अधूरे वीडियो का इस्तेमाल करके उन्हें निशाना बना रहा है. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;