Air India Crash: जान गंवाने वाले लोगों में 12 क्रू सदस्य भी शामिल थे. उन्हीं में से एक थीं मैथिली पाटिल जिनकी मां प्रमिला पाटिल ने हादसे पर आई प्रारंभिक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है.
Trending Photos
Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद से हुए प्लेन क्रैश की जांच को लेकर तमाम तरह के बयान आ रहे हैं. यह विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें मौजूद सभी लोगों की जान चली गई थी. सिर्फ एक शख्स बचा था. जान गंवाने वाले लोगों में 12 क्रू सदस्य भी शामिल थे. उन्हीं में से एक थीं मैथिली पाटिल जिनकी मां प्रमिला पाटिल ने हादसे पर आई प्रारंभिक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है.
'मुझे पूरा भरोसा है कि..'
असल में प्रमिला ने कहा कि हम गांव के लोग हैं. तकनीकी बातों की ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि एयर इंडिया इतनी लापरवाही नहीं कर सकती. उन्होंने मेरी बेटी का दो साल तक बहुत अच्छे से ध्यान रखा था. उनका बयान तब आया है जब एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो AAIB ने हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर दी है. जिसमें बताया गया कि टेकऑफ के 90 सेकंड के भीतर ही विमान के दोनों इंजन अचानक बंद हो गए थे.
दोनों पायलटों की बातचीत..
प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही विमान हवा में चढ़ने लगा उसके दोनों फ्यूल कटऑफ स्विच गलती से ‘RUN’ से ‘CUTOFF’ मोड में चले गए. यह सब कुछ सेकंड के अंदर हुआ. इस घटना के बाद तुरंत Ram Air Turbine (RAT) एक्टिवेट हो गई और विमान की ऊंचाई गिरने लगी. फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर में दर्ज बातचीत के अनुसार एक पायलट ने दूसरे से पूछा कि तुमने बंद क्यों किया? जवाब मिला कि नहीं मैंने नहीं किया.
इंजन स्थिर नहीं हो पाया..
इसके बाद दोनों इंजन दोबारा शुरू करने की कोशिश की गई जिसमें इंजन 1 कुछ हद तक सक्रिय हुआ लेकिन इंजन 2 स्थिर नहीं हो पाया. विमान की गति उस समय करीब 180 नॉट्स थी. लेकिन वह पहले ही गिरने लगा था और ऊंचाई नहीं पकड़ पाया. आखिरी पल में पायलटों ने MAYDAY कॉल दी जो 08:09 UTC पर दर्ज हुई. उसके कुछ ही सेकंड बाद विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर रिहायशी इलाके में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.