Arvind Kejriwal On Nobel Prize: पिछले कुछ दिनों से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद को नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित करने की मांग कर रहे हैं. अब इस बीच अरविंद केजरीवाल का एक बयान सामने आया है.
Trending Photos
Arvind Kejriwal: इन दिनों नोबले पुरस्कार खूब चर्चा में है. यह पुरस्कार चिकित्सा, विज्ञान, साहित्य और भौतिकी जैसे हर सेक्टर में लोगों के उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित पुरस्कार है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ दिनों से मांग कर रहे हैं कि उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया जाए. इसके लिए पाकिस्तान और इजरायल ने उन्हें समर्थन दिया है. वहीं अब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुछ ऐसी ही मांग करते हुए दिखाई दिए हैं.
नोबेल पुरस्कार की मांग कर रहे केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल पंजाब के मोहाली में एक पुस्तक विमोचन समारोह में मौजूद थे. इस दौरान उनके साथ जाब के सीएम भगवंत मान और कई आम आदमी पार्टी के नेता मौजूद थे. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में राज्यपाल की ओर से लगाई गई तमाम बाधाओं के बावजूद वहां काम करने के लिए वह नोबेल पुरस्कार के हकदार हैं. पूर्व सीएम का यह बयान दिल्ली में पहले रह चुकी उनकी सरकार और उपराज्यपाल समेत केंद्र सरकार के बीच चले खींचतान के जिक्र के दौरान सामने आया.
ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय मंच पर बजा पीएम मोदी का डंका, इस देश ने सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित
क्या बोले पूर्व दिल्ली के सीएम?
केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा,' जैसे ही हमने सरकार छोड़ी, दिल्ली को आप सरकार की याद आ रही है. उन्होंने (भाजपा) मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए हैं. उन्होंने अस्पतालों में मुफ्फ दवाइयां और मुफ्त जांच देना बंद कर दिया है. सभी सड़कें टूटी हुई हैं. हर जगह ढेर सारा कचरा है. पिछले साल जून में जब तापमान 50 डिग्री सेल्सियस था, तब एक मिनट भी बिजली नहीं कटी थी, लेकिन अब बिजली कटौती हो रही है. उन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. वे राजनीति कर रहे हैं और सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं.'
जब से बीजेपी सरकार आई है इन्होंने 4 महीने में ही दिल्ली बर्बाद कर दी है —
मुफ्त इलाज बंद कर दिया है
मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए हैं
प्राइवेट स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं
लंबे-लंबे Power Cut लग रहे हैं
पानी नहीं आ रहा है
सड़कें टूटी हुई हैं
गंदगी फैली हुई है… pic.twitter.com/BuGQLu7NB8— AAP (@AamAadmiParty) July 8, 2025
केजरीवाल ने आगे कहा,' मुझे शासन और प्रशासन के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए क्योंकि मेरी आप सरकार ने उपराज्यपाल के व्यवधानों के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में इतना काम किया.'
ट्रंप के लिए नोबेल की मांग
बता दें कि इससे पहले सोमवार 7 जुलाई 2025 को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शांति स्थापित करने में ट्रंप की भूमिका को लेकर उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया था. साल 2018 से अबतक 7 बार कई लोगों ने ट्रंप को इसके लिए नामित किया है, हालांकि उन्हें अबतक एक भी पुरस्कार नहीं मिला है. इस साल उन्हें 3 नामांकन मिले हैं. पिछले महीने रिपब्लिकन नेता बडी कार्टर ने इजरायल-ईरान के बीच युद्धविराम कराने के लिए ट्रंप का नाम नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया था. वहीं पाकिस्तान ने भी उन्हें भारत-पाक संघर्ष को रुकवाने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार का हकदार बताया था.