Latest Weather News in Hindi: जुलाई महीने का आज आखिरी दिन है. लेकिन जाते-जाते मौसम अपने सुहावने रूप में सामने आया है. बुधवार रात से शुरु हुआ रिमझिम बारिश का दौर अब भी जारी है. अगस्त में भी बारिश को लेकर अहम भविष्यवाणी की गई है.
Trending Photos
Monsoon Update August 2025: जुलाई खत्म होते-होते मॉनसून अपने असल रूप में आता दिख रहा है. बुधवार दिन भर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में बादल छाए हुए थे लेकिन बूंदाबांदी के अलावा खास बारिश नहीं हुई. लेकिन रात 10 बजे के बाद रिमझिम बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह कई घंटे तक चलता रहा है. लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद के कई इलाकों में जलभराव हो गया. जिससे ट्रैफिक की आवाजाही पर भी असर पड़ा. मौसम विभाग ने आज यानी 31 जुलाई को भी तेज बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. यही नहीं, अगस्त का पहला हफ्ता भी बारिश वाला होने के आसार जताए गए हैं.
अगस्त की शुरुआत बारिश के साथ
भारत मौसम विभाग यानी IMD के अनुसार, अगले 7 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. लिहाजा बारिश के दौरान लोग सावधान रहें और बाहर निकलने से पहले मौसम का ताजा अपडेट जरूर जान लें.
वहीं प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काई के मुताबिक, अगस्त की शुरुआत बारिश के साथ होगी. 1 अगस्त तक मानसून ट्रफ दिल्ली के आसपास ही बना रहेगा. उसके बाद यह राजधानी से उत्तर की ओर खिसक जाएगा. हालांकि, इसके अवशेष प्रभाव की वजह से पश्चिम उत्तर प्रदेश और निचले उत्तराखंड में 3–4 दिन और अच्छी बारिश जारी रह सकती है.
रुक-रुक भिगोती रहेगी बरसात
इस दौरान दिल्ली एक्टिव मौसम क्षेत्रों के किनारे पर रहेगी, जिससे अगले सप्ताह के मध्य तक रुक-रुक कर बारिश और गरज-चमक देखने को मिलती रहेगी. वहीं तापमान 30°C के आसपास बना रहेगा, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. इस तरह अगस्त की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में भीगी-भीगी रहेगी.
बिहार की बात करें तो वहां पर भी आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है. मौजूदा समय में राज्य में मानसून की बारिश में बड़ी कमी दर्ज की जा रही है. आगे आने वाली बारिश इस घाटे को काफी हद तक कम कर सकती है, जिससे बारिश सामान्य स्तर के करीब आ जाएगी. खासकर बिहार के उत्तरी भाग में तेज और लंबे समय तक बारिश होने की संभावना है. खराब मौसम के कारण पहाड़ी इलाकों के पास बाढ़ जैसे हालात और स्थानीय जलभराव का खतरा बना रहेगा.
30 जुलाई से 1 अगस्त तक होगी झमाझम
एजेंसी के मुताबिक, बिहार में 31 जुलाई से 1 अगस्त के बीच बारिश की गतिविधियां हल्की से मध्यम रहेंगी. हालांकि 1 अगस्त से कुछ क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता बढ़ने लगेगी. इस दौरान बिहार के दक्षिणी हिस्से में अधिक बारिश हो सकती है. बांका, जमुई, नवादा, भभुआ, बक्सर, भोजपुर, गया और पटना में बारिश का असर अधिक देखने को मिल सकता है.
बिहार में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 'मॉनसून ब्रेक' की स्थिति में, उत्तर बिहार के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है, खासतौर पर पर्वतीय सीमाओं के पास. गोपालगंज, चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, दरभंगा, मधेपुरा, सूपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सारण और भागलपुर भारी बारिश का कहर बरसेगा. 2 अगस्त से 5 अगस्त तक के बीच खराब मौसम सक्रिय रहेगा. सभी नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम?
देश के बाकी हिस्सों की बात की जाए तो अगले 24 घंटे में राजस्थान, उत्तर मध्यप्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है. पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र-कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है.
इसी तरह पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्यप्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
(साभार स्काईमेट वेदर)