बेगूसराय के बखरी में एक नाबालिग लड़की को प्रेम और शादी के झांसे में फंसाकर देह व्यापार में धकेलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवक ने लड़की को मंदिर में शादी रचाकर एक लाख रुपये में बेच दिया.
Trending Photos
बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर कोई भी अवाक हो सकता है. दरअसल, एक युवक ने नाबालिग लड़की को पहले प्रेमजाल में फंसाया, मंदिर में शादी रचाई और उसके बाद उसे देह व्यापार केंद्र पर एक लाख रुपये में बेच दिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जिस्मफरोशी के अड्डे पर छापेमारी की तो नाबालिग लड़की बरामद की गई. जिस्मफरोशी केंद्र चलाने वाली महिला को भी पुलिस ने पकड़ लिया और मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है.
नाबालिग लड़की ने पुलिस को जो सच्चाई बताई, उसके अनुसार वह पटना में रहती थी. 9 महीने पहले एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई और धीरे धीरे नजदीकियां बढ़ती चली गईं. नाबालिग लड़की ने युवक पर भरोसा करते हुए घर से भागकर मंदिर में उसके साथ शादी रचा ली.
शादी के बाद युवक ने उसे बताया कि उसका एक 'रिश्तेदार' बेगूसराय के बखरी क्षेत्र के मीरकलापुर गांव में रहता है और हमें वहीं जाना है. दरअसल, वह घर किसी रिश्तेदार का नहीं, बल्कि एक सक्रिय देह व्यापार केंद्र था, जहां युवक ने नाबालिग लड़की को एक रुपये में बेच डाला.
इस बारे में पुलिस को कही से शिकायत मिली तो बखरी डीएसपी के नेतृत्व में महिला थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने मीरकलापुर गांव स्थित एक घर पर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने एक महिला और नाबालिग लड़की को बरामद किया. गिरफ्तार महिला की पहचान पिंटू खलीफा की पत्नी जागो देवी के रूप में हुई, जो कथित तौर पर इस देह व्यापार रैकेट की संचालिका है.
पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि कैसे वह प्रेम और शादी के नाम पर ठगी गई और फिर एक दलाल के रूप में कार्य कर रही महिला द्वारा बंधक बनाकर देह व्यापार में धकेल दी गई. लड़की के अनुसार, युवक ने शादी के कुछ ही दिन बाद उसे जबरन उस घर में छोड़ दिया और फिर गायब हो गया.
पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन, ग्राहकों की सूची और अन्य संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए हैं. इस पूरे मामले में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और पॉक्सो अधिनियम (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार महिला से पूछताछ की जा रही है. वहीं युवक और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने संभावित मानव तस्करी और अंतरजिला गिरोह की भी जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट: जितेन्द्र कुमार, बेगूसराय
ये भी पढ़ें- भोगनाडीह में 'हूल दिवस' पर लाठीचार्ज, भाजपा बोली- अंग्रेजी हुकूमत की बर्बरता दोहराई
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!