भोजपुर के कोयल गांव के देवर भाभी के प्रेम प्रसंग की कहानी ने सबको हैरान कर दिया है. दरससल युवक अपनी भाभी से चोरी-छिपे मिलने पहुंचा था, तभी गांव वालों ने उसे आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. मामला पंचायत तक पहुंचा और फिर गांव के शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी करा दी गई.
Trending Photos
आरा के चरपोखरी थाना क्षेत्र स्थित कोयल गांव में देवर और भाभी के बीच का छुपा हुआ प्रेम-प्रसंग उस वक्त सबके सामने आ गया, जब युवक चोरी-छिपे अपनी भाभी के साथ बंद कमरे में था. तभी ग्रामीणों ने दोनों को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया. इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे गांव को हैरान कर दिया. गांववालों ने पंचायत बुलाई और फिर शिव मंदिर में दोनों की शादी करवा दी.
तरारी थाना क्षेत्र के देव चंदा गांव का रहने वाला दिलीप कुमार अपनी ही मौसेरी भाभी रानी के प्यार में इस कदर डूब चुका था कि वह तमाम सामाजिक बंधनों को दरकिनार कर अपनी भाभी से ही संबंध बनाने लगा. दिलीप के चचेरे भाई सोनू चौधरी की पत्नी रानी की शादी फरवरी 2022 में हुई थी. चंद महीनों में ही दिलीप और रानी की नजरें एक दूसरे से मिलने लगीं और शादी के कुछ महीनों बाद ही दिलीप और रानी के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. दोनों छुप-छुपकर मिलने लगे और यह छुपा-छुपा प्यार धीरे-धीरे इतना बढ़ता गया कि देवर-भाभी का रिश्ता अब बस नाम का रह गया.
रानी की शादी के बाद जब उसका पति सोनू घर पर नहीं होता था, तब वह दिलीप को बुला लेती थी. यह सिलसिला कई महीनों तक चला. करीब छह महीने पहले रानी और दिलीप को सोनू ने बंद कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया था. इस बात को लेकर रानी और पति सोनू के बीच काफी झगड़ा हुआ था. इसी बीच दिलीप रानी के प्यार में दीवाना हो गया. उसने रानी से वादा किया कि वह उसे पति से मिलने वाली सारी खुशियां देगा. रानी भी उसके प्यार में पड़ गई और अपने मायके कोयल गांव आ गई. दिलीप वहां भी उससे मिलने चोरी-छिपे आने लगा.
जब रानी ने शादी का दबाव बनाया, तो दिलीप टालमटोल करने लगा. एक दिन रानी के बुलाने पर वह फिर मिलने आया और ग्रामीणों ने दोनों को एक कमरे में पकड़ लिया. हंगामे के बाद गांव में पंचायत बैठाई गई. पहले तो दिलीप शादी से इनकार करता रहा, लेकिन जब रानी के पहले पति सोनू ने कहा कि उसे अब कोई आपत्ति नहीं है, तो पंचायत की सहमति से कोयल गांव के शिव मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई. शादी में ग्रामीणों और परिवारवालों की मौजूदगी रही और पंचायत की ओर से एक सहमति पत्र भी दिया गया.
ये भी पढ़ें- भागलपुर के पिछड़े इलाके पीरपैंती रेलवे स्टेशन को मिला नया रूप
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!