Aarah Crime: आरा स्टेशन पर खूनी खेल, सनकी ने पिता-पुत्री को उतारा मौत के घाट, फिर खुद को भी मारी गोली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2694244

Aarah Crime: आरा स्टेशन पर खूनी खेल, सनकी ने पिता-पुत्री को उतारा मौत के घाट, फिर खुद को भी मारी गोली

Aarah Railway Station Shooting: आरा रेलवे स्टेशन पर प्रेम प्रसंग में सिरफिरे युवक ने प्रेमिका और उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली.

आरा रेलवे स्टेशन पर फायरिंग
आरा रेलवे स्टेशन पर फायरिंग

Triple murder in Bihar: बिहार के भोजपुर जिले में क्राइम की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ताजा मामला आरा रेलवे स्टेशन का है, जहां एक युवक ने युवती और उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद को भी गोली मार ली. यह घटना सुबह लगभग 8 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 2 की सीढ़ियों पर हुई, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई.

मृतका आयुषी अपने पिता अनिल कुमार के साथ दिल्ली जा रही थी, तभी सिरफिरे युवक अमन कुमार ने उन्हें गोलियों से भून दिया. घटना के बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है.

मृतकों की पहचान अमन कुमार (उदवंत नगर थाना के असनी गांव निवासी), आयुषी और उसके पिता अनिल कुमार (भेलाई निवासी) के रूप में हुई. हालांकि, मृतक युवती और उसके पिता के परिजनों ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि हत्या और आत्महत्या के पीछे की वजहों की गहराई से जांच की जा रही है. फिलहाल, पूरे मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन इस हत्याकांड के पीछे की असली वजह क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें- मेले में प्रेमिका से कर रहा था प्यार, ग्रामीणों ने पहले पीटा फिर करा दी शादी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;