अंबेडकर जयंती समापन कार्यक्रम में आरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, विपक्ष पर जमकर बोला हमला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2725909

अंबेडकर जयंती समापन कार्यक्रम में आरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, विपक्ष पर जमकर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरा में अंबेडकर जयंती पखवाड़ा समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस, आरजेडी और महागठबंधन पर जमकर हमला बोला.

आरा पहुंचे अनुराग ठाकुर
आरा पहुंचे अनुराग ठाकुर

बिहार के आरा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पखवाड़ा के समापन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे. कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस, आरजेडी और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बक्सर रैली में खाली कुर्सियों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि कांग्रेस अब बिहार और यूपी जैसे राज्यों में सिमट गई है. बिहार की राजनीति में उसका कोई प्रभाव नहीं बचा है.

अनुराग ठाकुर ने महागठबंधन को नेता और नीति विहीन बताया. उन्होंने कहा कि इनके पास कोई भी ईमानदार चेहरा नहीं है. केवल भ्रष्टाचार और सत्ता की लालसा इनकी राजनीति का आधार बन चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि टिकट लेने के लिए भी कांग्रेस में कोई आगे नहीं आता.

जब मीडिया ने आरा में हुई हत्या और तेजस्वी यादव के ट्वीट को लेकर सवाल किया, तो अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि जो खुद अपराध और भ्रष्टाचार के प्रतीक रहे हैं, वे अगर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाएं तो जनता सिर्फ हंसती है. उन्होंने जंगलराज के दौर की याद दिलाते हुए आरजेडी की आलोचना की.

तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मानसिक संतुलन पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह कुछ लोगों की संस्कृति में है कि वे बड़े लोगों का अपमान करें. उन्होंने भ्रष्टाचारियों को नसीहत दी कि वे कम से कम भाषा की मर्यादा बनाए रखें.

मीडिया बातचीत के दौरान अनुराग ठाकुर की जुबान ममता बनर्जी को लेकर फिसल गई और उन्होंने कहा, "ममता अब बिहार को नहीं जमता". हालांकि, कुछ ही देर बाद उन्होंने अपनी बात को सुधारते हुए कहा कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल में महिलाएं, व्यापारी और हिन्दू समुदाय तक सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने बंगाल की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई.

बिहार के विकास को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के प्रति प्रेम जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ की परियोजनाएं बिहार को दी गई हैं और यह एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने दावा किया कि अगली सरकार फिर बीजेपी और एनडीए की ही बनेगी.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जबसे बिहार से आरजेडी की सरकार गई है, तब से यहां सिर्फ विकास हुआ है. जनता अब वापस जंगलराज नहीं चाहती. उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को सत्ता में लाकर विकास की रफ्तार को और गति देगी.

ये भी पढ़ें- बक्सर कांग्रेस अध्यक्ष निलंबित, मल्लिकार्जुन खरगे की सभा में लापरवाही का आरोप

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;