Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और आस्था सिंह का एक दर्दभरा गाना रिलीज हुआ है. यह सैड सॉन्ग बहुत ही बेहतरीन है. गाना सुनने के बाद आपके आंखों से आंसू नहीं रुकेंगे, क्योंकि है ही दिल को चीर कर रख देने वाला गाना.
Trending Photos
Bhojpuri Sad Song: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव जब भी कोई गाना लेकर आते हैं, फैन्स के दिलों में उतर जाते हैं. वह अपने गानों और फिल्मों से छाए रहते हैं. एक बार फिर खेसारी लाल यादव ने बता दिया कि वह भोजपुरी के हिट मशीन क्यों कहे जाते हैं. खासतौर पर जब खेसारी लाल यादव दर्दभरा गाना लेकर आते हैं तो यूट्यूब पर धमाल मचा देते हैं. भोजपुरी दर्शक भर-भरकर प्यार बरसाते हैं. अब इसी गाने को ले लीजिए, आज ही रिलीज हुआ और यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. आप सोच रहे होंगे कौन सा गाना? चलिए जानते हैं.
खेसारी लाल यादव का एक नया भोजपुरी सैड सॉन्ग रिलीज हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह नजर आ रही हैं. दोनों स्टार की जोड़ी ने इस दर्दभरे गाने में बेहतरीन, शानदार और लाजवाब काम किया है. दोनों की एक्टिंग देखने के बाद आपके आंखों में भी आंसू आ सकते हैं. गाना तो है ही दिल के अंदर उतर जाने वाला.
खेसारी लाल यादव का हार्ट ब्रोकन सॉन्ग सुनकर फैंस अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं. भोजपुरी गाना सैड सॉन्ग अब तू सतावल छोड़ द गाने का टाइटल है. इतना प्यारा गाना है कि दिल बार बार सुनने और देखने का करता है. इसी म्यूजिक वीडियो में एक सीन है, जिसमें खेसारी लाल यादव शराब पीते हैं और आस्था सिंह उनको मना करती हैं. मगर, गुस्से में खेसारी लाल यादव आस्था सिंह को थप्पड़ मार देते हैं. यह सीन गाने को और ही दर्दनाक मना रहा है.
यह भी पढ़ें:पवन सिंह को दर्शन बानिक ने बुलाया 'आहो राजा', मच गया हंगामा
अब तू सतावल छोड़ द गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. इस गाने को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है. जबकि, संगीत से अब तू सतावल छोड़ द गाने को आर्या शर्मा ने सजाया है. यह गाना यूट्यूब के GMJ - Global Music Junction - Bhojpuri के चैनल पर 29 मार्च, 2025 को अपलोड किया गया है.
यह भी पढ़ें:Bihar Board 10th Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट और तुरंत जानिए पास या फेल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!