Bokaro News: हाथ में महेंदी लगवाना चाहती थीं शिक्षिका, छात्रा ने किया इनकार... तो कर दी पिटाई, DEO ने लिया कड़ा एक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2859896

Bokaro News: हाथ में महेंदी लगवाना चाहती थीं शिक्षिका, छात्रा ने किया इनकार... तो कर दी पिटाई, DEO ने लिया कड़ा एक्शन

Bokaro News: बोकारो में एक शिक्षिका ने छात्र-छात्राओं पर कई आरोप लगाए हैं. विद्यार्थियों की शिकायत पर डीईओ ने संज्ञान लिया है. मामले में जांच के आदेश दिए हैं. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही गई है.

बोकारो की शिक्षिका पर छात्रों ने लगाए आरोप
बोकारो की शिक्षिका पर छात्रों ने लगाए आरोप

Bokaro News: झारखंड के बोकारो में एक शिक्षिका पर छात्र-छात्राओं ने पिटाई का आरोप लगाया है. छात्राओं ने आरोप लगाया कि साइकिल देने के एवज मे शिक्षिका ने पैसे मांगे, इसके अलावा थाली गिरने पर छात्र की कर दी पिटाई. इस संबंध में विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की है. छात्रों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीईओ इस मामले पर एक्शन लिया है. पदाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी. हालांकि, शिक्षिका ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें: मधेपुरा में थाने के अंदर घुसकर पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

क्या है पूरा मामला?
बताते चलें कि बोकारो के एक स्कूल की शिक्षिका पर छात्र और छात्राओं ने पिटाई करने का आरोप लगाया है. यह मामला जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास पहुंचा. दरअसल, घटना के विरोध में छात्र-छात्राएं डीईओ ऑफिस पहुंचे. जहां स्कूल की जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षिका की शिकायत की. मिली जानकारी के अनुसार, मामला बोकारो के उत्कर्मित मध्य विद्यालय चीरा चास का बताया जा रहा है. छात्रों ने शिक्षिका पर काम करवाने और नहीं करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही स्कूल से मिलने वाली निःशुल्क साइकिल के लिए पैसे मांगने, जैसे कई आरोप लगाया है. 

इस मामले को लेकर छात्र शास्त्री रजवार ने बताया कि उसके हाथ से थाली गिरने के कारण एक शिक्षिका के द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई, हाथ मे सूजन आने के कारण तीन दिन विद्यालय नहीं आया. दूसरी घटना एक और छात्रा के साथ घटी, शिक्षिका के हांथ में मेहंदी नहीं लगाने पर उसकी पिटाई कर दी गई. छात्रों की मानें तो शिक्षिका के द्वारा पीटने के बाद यह भी कहा गया कि जहां जाना है जाओ, कोई फर्क नहीं पड़ता. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरन्नाथ लोहरा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जांच के लिए अधिकारी को बोला गया है, शीघ्र ही रिपोर्ट मिलने के बाद उक्त शिक्षिका पर करवाई होगी.

इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;