बिहार के किसानों को अपराधी बताने वाले अधिकारी के खिलाफ फूटा गुस्सा, जहानाबाद में राजद किसान प्रकोष्ठ ने किया विरोध प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2848338

बिहार के किसानों को अपराधी बताने वाले अधिकारी के खिलाफ फूटा गुस्सा, जहानाबाद में राजद किसान प्रकोष्ठ ने किया विरोध प्रदर्शन

जहानाबाद में राजद किसान प्रकोष्ठ ने ADG के किसान विरोधी बयान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का पुतला जलाया और अधिकारी को तुरंत हटाने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो राज्यभर में आंदोलन और उग्र रूप लेगा.

जहानाबाद में सड़क पर उतरा राजद
जहानाबाद में सड़क पर उतरा राजद

बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG), विधि-व्यवस्था द्वारा किसानों को “अपराधी” कहे जाने पर पूरे राज्य के किसानों में जबरदस्त आक्रोश है. इस विवादास्पद बयान के विरोध में शनिवार को जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित कारगिल चौक पर राजद किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका, और जमकर नारेबाजी की.

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि बिहार के मेहनतकश किसानों को अपराधी कहना बेहद शर्मनाक और किसान विरोधी सोच का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि जब तक ऐसे अधिकारी को पद से नहीं हटाया जाएगा, राजद राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन करता रहेगा. यह प्रदर्शन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के आह्वान पर किया गया है.

प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने सरकार से तीखा सवाल किया कि जो किसान देश की रीढ़ हैं, उन्हें अपराधी कहना कैसे स्वीकार किया जा सकता है? प्रदर्शन में मौजूद नौरू पंचायत के मुखिया श्याम बिहारी सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार और कामेश्वर प्रसाद समेत अन्य नेताओं ने साफ कहा कि यह बयान सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं बल्कि सरकार की किसान विरोधी नीति की झलक है.

राजद नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर बिहार सरकार ने इस मामले को हल्के में लिया और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो यह विरोध और भी उग्र रूप ले सकता है. पूरे बिहार में किसानों का आक्रोश धीरे-धीरे सड़कों पर दिखने लगा है.

इनपुट- मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- जन सुराज के पोस्टर वाली गाड़ी से शराब बरामद, भाजपा ने साधा निशाना

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;