पटना के चर्चित पारस अस्पताल हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है. ड्यूटी में तैनात एक दारोगा, दो एएसआई और दो सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है.
Trending Photos
Paras Hospital Murder Case: पटना के चर्चित पारस अस्पताल हत्याकांड के बाद अब पटना पुलिस ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए एक सख्त संदेश दिया है. इस घटना में ड्यूटी में तैनात एक दारोगा, दो एएसआई और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इन सभी पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही और समय पर कार्रवाई न करने का आरोप है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के वक्त अस्पताल परिसर में ड्यूटी पर ये पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन न तो उन्होंने अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखी और न ही किसी प्रकार की त्वरित कार्रवाई की. इसी चूक का फायदा उठाकर अपराधियों ने चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- Know Your Rights: बिहारियों को अपने इन हक और अधिकार के बारे में जरूर जानना चाहिए
पटना पुलिस ने बताया कि निलंबन के अलावा अन्य लापरवाह पुलिसकर्मियों की भी पहचान की गई है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो चुकी है. अगर आगे किसी और की भूमिका संदिग्ध पाई जाती है तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पटना पुलिस की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. अधिकारियों ने साफ किया है कि ड्यूटी में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो.
ये भी पढ़ें- Ranchi News: ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया अपराधी, शख्स ने बनाई झूठी लूटपाट की कहानी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!