Patna: बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे हजारों लोग, थाने के सामने किया जोरदार प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2839702

Patna: बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे हजारों लोग, थाने के सामने किया जोरदार प्रदर्शन

पटना के रानीतालाब में बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या के बाद ग्रामीणों और समर्थकों ने आक्रोश मार्च निकाला. थाने के सामने सैकड़ों की भीड़ जुटी, जिन्होंने सड़क जाम कर पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ प्रदर्शन किया.

रमाकांत यादव हत्याकांड में पुलिस की निष्क्रियता पर फूटा जनआक्रोश
रमाकांत यादव हत्याकांड में पुलिस की निष्क्रियता पर फूटा जनआक्रोश

Ramakant Yadav Murder Protest: पटना के रानीतालाब में बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों और समर्थकों ने सोमवार को जमकर आक्रोश जताया. रानीतालाब थाना के सामने हजारों की भीड़ जमा हो गई और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या के कई दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पटना के रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव में रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के समय वे अपने घर के पास बगीचे में थे. इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी.

हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए लोगों ने सोमवार को सड़क पर उतरकर विरोध जताया. रमाकांत यादव के हजारों समर्थकों ने रानीतालाब थाना के पास सड़क जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे. मौके पर जनसभा भी की गई, जहां वक्ताओं ने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.

प्रदर्शन कर रहे मृणाल यादव, चित्रसेन यादव और मनीष यादव सहित कई लोगों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द आरोपी नहीं पकड़े गए, तो बड़ा आंदोलन होगा. उन्होंने मृतक परिवार को सुरक्षा देने और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की. साथ ही ये भी कहा कि अब आम आदमी को अपने घर के बाहर भी सुरक्षा महसूस नहीं हो रही है.

लोगों का गुस्सा पुलिस की निष्क्रियता को लेकर भी था. लोगों का कहना है कि यदि पुलिस शुरुआत से ही सक्रिय होती तो अब तक आरोपी पकड़े जा चुके होते. लेकिन अभी तक न कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई ठोस कार्रवाई. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

प्रदर्शनकारियों ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर प्रशासन जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो आने वाले दिनों में और भी बड़ा आंदोलन होगा. लोगों ने कहा कि अब चुप नहीं बैठेंगे और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक विरोध जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? बिहार चुनाव से पहले ऐसे करें चेक

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;