दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें उन्होंने होली खेलने पर दो घंटे की रोक लगाने की अपील की थी ताकि मुस्लिम समुदाय जुमे की नमाज अदा कर सके. भाजपा सांसद अजय टम्टा ने इस बयान को भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया, जबकि जदयू नेता अशोक चौधरी ने उनकी बर्खास्तगी की मांग की.
Trending Photos
बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के एक बयान ने होली और जुमे की नमाज को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे से 2:00 बजे तक होली खेलने से बचें, ताकि मुस्लिम समुदाय शांति से जुमे की नमाज अदा कर सके. उनके इस बयान के बाद विरोध के स्वर उठने लगे और इसे लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं.
भाजपा सांसद अजय टम्टा ने जताई आपत्ति
इस बयान को लेकर भाजपा सांसद अजय टम्टा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि होली भाईचारे और खुशियों का त्योहार है, जिसे विदेशों में भी भारतीय मूल के लोग बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. उन्होंने कहा कि मेयर का यह बयान देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है.
जदयू नेता ने बर्खास्तगी की मांग की
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर मेयर अंजुम आरा जदयू से जुड़ी हुई हैं, तो उन्हें तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए.
मेयर की अपील
हालांकि, अपने बयान पर सफाई देते हुए मेयर अंजुम आरा ने कहा कि उनका मकसद केवल शहर में सौहार्द्र बनाए रखना था. उन्होंने कहा कि झगड़े कोई नहीं चाहता, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि शहरवासियों को प्रशासन की मदद लेनी चाहिए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके.
जनता की प्रतिक्रिया
इस बयान पर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस छिड़ गई है. कुछ लोगों का कहना है कि यह सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए एक सकारात्मक पहल है, जबकि दूसरे इसे धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इस बयान को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- Katihar Viral News: इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, दो बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!