बिहार विधानसभा में बजट पेश होने के बाद आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने एक विवादित बयान दे दिया, जिससे मामला गरमा गया. उनके बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग होने के बाद उन्होंने पत्रकारों से उसे हटाने की अपील की. इस बयान के विरोध में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पटना में उनके पोस्टर पर कालिख पोतकर कार्रवाई की मांग की.
Trending Photos
बिहार विधानसभा में सोमवार को बजट पेश किया गया, जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. लेकिन आरजेडी के वरिष्ठ नेता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने बजट पर एक विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि "रोजगार का मतलब तेजस्वी यादव और कुछ नहीं." जब पत्रकारों ने महिलाओं के लिए बजट में प्रावधानों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे मामला तूल पकड़ गया.
कैमरे में कैद हुआ बयान
भाई वीरेंद्र का यह बयान कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. भाई वीरेंद्र ने शायराना अंदाज में कहा कि, ''पेपर में आप लोग पढ़ते होंगे खजाना में पैसा नहीं...झोरी में झ## ना, सराय में डेरा...!. फिर जैसे ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ, उन्होंने पत्रकारों से अनुरोध किया कि इस हिस्से को हटा दिया जाए. लेकिन मीडिया ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिससे विधायक असहज हो गए. यह घटना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई और सत्ता पक्ष ने इसे लेकर कड़ी नाराजगी जताई.
जेडीयू कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
भाई वीरेंद्र के बयान के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पटना में पार्टी कार्यालय के बाहर भाई वीरेंद्र की तस्वीर पर कालिख पोतकर अपना आक्रोश जाहिर किया. कार्यकर्ताओं ने उनके बयान को बिहार की जनता का अपमान बताया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
बयान पर बढ़ता विवाद
बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर जारी है, लेकिन इस बार भाई वीरेंद्र की टिप्पणी से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने इसे महिला विरोधी और गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है. अब देखना यह होगा कि इस विवाद के बाद भाई वीरेंद्र पर कोई राजनीतिक या कानूनी कार्रवाई होती है या नहीं.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद को 74 करोड़ की रिवर फ्रंट कॉरिडोर की सौगात, अदरी नदी को मिलेगा नया जीवन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!