प्रयागराज के बमरौली एयरफोर्स रेजिडेंशियल परिसर में वायुसेना के चीफ इंजीनियर एस.एन. मिश्रा की 29 मार्च की सुबह अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। शव को उनके पैतृक गांव हरनाथपुर लाया गया, जहां एयरफोर्स के जवानों और ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन हत्यारे की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Trending Photos
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित बमरौली एयर फोर्स रेजिडेंशियल परिसर में भारतीय वायुसेना के चीफ इंजीनियर एस.एन. मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात 29 मार्च को तड़के करीब 3 बजे हुई, जब अज्ञात अपराधी ने उनके आवास की खिड़की से गोली चलाई. इस हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
एस.एन. मिश्रा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सासाराम जिले के कोचस थाना क्षेत्र के हरनाथपुर लाया गया। शव के साथ एयरफोर्स के अधिकारी और जवान भी पहुंचे, जिन्होंने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी. स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने भी शोक व्यक्त किया.
एस.एन. मिश्रा की हत्या की खबर से उनके गांव में गम और गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि एक प्रतिष्ठित अधिकारी की इस तरह हत्या होना बेहद चिंताजनक है। लोग प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी और हत्या के कारणों का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन अब तक हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. हत्यारे की गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हत्या से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- अमित शाह के सामने CM नीतीश ने फिर दोहराई- गलती वाली बात, शाह ने किया चुनावी शंखनाद
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!