Bihar Railway News: बिक्रमगंज के लोगों को रेलवे से बड़ी सौगात, अब आरा-रांची एक्सप्रेस का होगा ठहराव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2790192

Bihar Railway News: बिक्रमगंज के लोगों को रेलवे से बड़ी सौगात, अब आरा-रांची एक्सप्रेस का होगा ठहराव

बिक्रमगंज और संज्ञौली के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हो गई. आरा-रांची एक्सप्रेस और पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव अब इन दोनों स्टेशनों पर शुरू हो गया है.

बिक्रमगंज को मिली रेल सुविधा की सौगात
बिक्रमगंज को मिली रेल सुविधा की सौगात

रोहतास जिले के बिक्रमगंज क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है. आरा से रांची जाने वाली ट्रेन संख्या 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस का ठहराव अब बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर भी किया गया है. आज से यह ठहराव आधिकारिक रूप से शुरू हो गया. जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है.

इस ऐतिहासिक मौके पर बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने उसका स्वागत किया और फिर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे रवाना किया. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम लोग भी स्टेशन पर मौजूद रहे.

बिक्रमगंज के साथ-साथ काराकाट विधानसभा क्षेत्र के एक और महत्वपूर्ण स्टेशन संज्ञौली को भी बड़ी सौगात मिली है. अब पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13249) का भी ठहराव संज्ञौली में होगा. यह दोनों ठहराव क्षेत्रीय लोगों की आवाजाही और सुविधाओं के लिहाज से काफी अहम हैं.

पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने बताया कि वे लगातार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस मुद्दे को उठा रहे थे. स्थानीय जनता की परेशानियों को उन्होंने रेलवे मंत्रालय के समक्ष जोरदार ढंग से रखा था. उनके प्रयासों के बाद ही रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दी है.

बिक्रमगंज और संज्ञौली के लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है और पूर्व विधायक राजेश्वर राज के प्रयासों की सराहना की है. लोग अब बिना किसी परेशानी के इन ट्रेनों से यात्रा कर पाएंगे. इससे न केवल आवागमन आसान होगा बल्कि स्थानीय विकास को भी गति मिलेगी.

ये भी पढ़ें- गंडक नदी में स्नान के दौरान हादसा, एक छात्रा की डूबने से मौत, कई बाल-बाल बचीं

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;