छपरा में परीक्षा सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, ITI परीक्षा पास कराने के नाम पर हो रही थी धांधली, चार गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2863972

छपरा में परीक्षा सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, ITI परीक्षा पास कराने के नाम पर हो रही थी धांधली, चार गिरफ्तार

छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित आँचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में ITI की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान एक सॉल्वर गैंग द्वारा ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. गैंग छात्रों को परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे वसूलता था.

छपरा में ITI परीक्षा के नाम पर चल रहा था फर्जी सॉल्वर गैंग
छपरा में ITI परीक्षा के नाम पर चल रहा था फर्जी सॉल्वर गैंग

सारण जिले के छपरा शहर स्थित भगवान बाजार थाना क्षेत्र में संचालित आँचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एक बड़ा परीक्षा सॉल्वर गिरोह पकड़ा गया है. इस संस्थान में आईटीआई (ITI) की ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी और उसी दौरान एक सॉल्वर गैंग छात्रों को परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी कर रहा था. गिरोह छात्रों से यह वादा करता था कि वे उनकी परीक्षा में मदद करेंगे और अच्छे अंक दिलवाएंगे, जिसके बदले में मोटी रकम वसूली जाती थी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई. गुप्त सूचना मिलने के बाद इस टीम ने आँचल इंस्टीट्यूट में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सॉल्वर गिरोह के चार सदस्यों को रंगे हाथों पकड़ा गया. पुलिस ने मौके से चार मोबाइल फोन, चार पेज, ₹12,000 नगद, तीन एटीएम कार्ड, एक टाटा न्यू कार्ड, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया.

गिरफ्तार लोगों के मोबाइल फोन की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. व्हाट्सएप चैट से यह साफ हो गया कि ये लोग आईटीआई परीक्षा में नकली तरीके से अंक बढ़ाने और नकल कराने में लगे थे. चैट में छात्रों से परीक्षा में सहायता देने के बदले पैसे लेने की बातचीत पाई गई. इसके अलावा, गिरोह के अन्य तीन सदस्य भी इस काम में शामिल थे, जिनकी तलाश की जा रही है.

यह गिरोह तकनीकी परीक्षाओं में शामिल हो रहे छात्रों को टारगेट करता था. उनके मोबाइल नंबर, रोल नंबर और अन्य विवरण लेकर परीक्षा में तकनीकी तौर पर मदद करता था. बदले में ये लोग छात्रों से एडवांस में राशि मांगते थे. यह काम काफी समय से चल रहा था, लेकिन पुलिस को इसकी भनक अब लगी.

गिरफ्तार सभी चार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पहचान हो चुकी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. भगवान बाजार थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और लगातार छापेमारी की जा रही है.

इनपुट- राकेश कुमार सिंह

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में मतदाता सूची से हटाए गए 68000 से ज्यादा वोटर, सबसे अधिक नाम घोसी से गायब

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;