Prashant Kishor Party Launching: 2 अक्टूबर 2024 यानी कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती का ये दिन बिहार की सियासत में बेहद खास होने वाला है. दरअसल, इसी दिन जन सुराज अभियान को राजनीतिक दल का स्वरूप दिया जाएगा. वहीं राजधानी पटना में पार्टी का लॉचिंग कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें दावा किया जा रहा है कि करीब 2 लाख लोग इकट्ठा होंगे. दरअसल, चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर अब अपने 'जन सुराज अभियान' को पार्टी का स्वरूप देने को पूरी तरह तैयार हैं. देखें वीडियो.