Trish Kar Madhu: व्हाट्सअप के मैसेज बनके धनिया... पर्पल कलर की साड़ी में त्रिशाकर मधु ने इस गाने पर कमाल की अदाएं प्रस्तुत की हैं. गाने के बोल से तो ऐसा लगता है कि त्रिशाकर मधु के वियोग में कोई तड़प रहा है और वो उनके पास आने को बेताब है. वीडियो को अभी तक 8 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.