बिहार के अरवल जिला में लगातार 12 घंटे से हो रही बारिश ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है. अरवल जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा पीपल का पेड़ गिर जाने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई जहां एक विशाल पीपल का पेड़ गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. बारिश के बीच स्कूल जाने वाले बच्चे घंटों छोटी गाड़ी में फंसे रहे. आम यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के कई घंटे बीतने के बाद भी प्रशासन की ओर से पेड़ हटाने का काम शुरू नहीं किया गया है. लोग जल्द से जल्द सड़क खाली करने और आवागमन चालू करने की मांग कर रहे हैं.