Ahmedabad Plane Crash Video: गुजरात के अहमदाबाद में हुए दुर्भाग्यपूर्ण प्लेन क्रैश ने पूरे देश को शोकाकुल कर दिया है. इस दुखद घटना के बाद, मोक्ष की नगरी गयाजी के ब्राह्मणों ने विष्णुपद मंदिर परिसर में एक विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया. इस पूजा में दुर्घटना में दिवंगत हुए सभी लोगों की आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तुलसी पूजा की गई. पूजित तुलसी को भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित किया गया और उनसे सभी मृतकों के लिए मोक्ष की कामना की गई. इस संबंध में राजा आचार्य ने बताया कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना की खबर अत्यंत दुखद है और इससे सभी विचलित हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी आचार्यों ने विष्णुपद में उन सभी लोगों की उत्तम लोक और विष्णु लोक की प्राप्ति के लिए तुलसी अर्चना की है, ताकि उन्हें मोक्ष और वैकुंठ लोक प्राप्त हो.
रिपोर्ट: जय प्रकाश कुमार