Amrapali Dubey: भोजपुरी सिनेमा जगत की क्वीन आम्रपाली दुबे का एक रील वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस रील वीडियो में एक्ट्रेस ने क्या कमाल की एक्टिंग की है. भोजपुरी गाना हमारे पतिदेव जी का कैप्शन लिखकर, उन्होंने एक्टिंग की है. वीडियो में वह कहती हुईं देखीं जा सकती हैं कि मेरे पति को मेरा सबकुछ पसंद है...मेरे नैन, नक्श...लटके, झटके, बस एक चीज नहीं पसंद है, वो है मेरी कैंची जैसी जुबान.