Siwan News: बिहार के सीवान में गैरमजूरवा जमीन पर केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो महाराजगंज के तेघड़ा हरकेशपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि कल दोपहर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल और सीवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता सहित तमाम अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे. वहीं निरीक्षण के बाद लौटते समय ग्रामीणों ने उनके काफिले पर हमला करने की कोशिश की. देखें वीडियो.